May 2, 2024

अंबाला में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है, साफ पानी में पनपने वाला इस मच्छर के डंक से अब लोग बीमार होना शुरू हो गए है। जिले में अब कुल डेंगू के 20 मामले है। इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की कोशिशें भी जारी है ।इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए अंबाला स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर सुनील हरी ने बताया कि अब तक अंबाला मे डेंगू के 20 मामले उनके संज्ञान में आए हैं । यह सभी मामले अलग-अलग क्षेत्र के हैं। इसके साथ ही सभी लैब्स और हॉस्पिटल के द्वारा जिन भी लोगो को बुखार है उनकी सैंपलिंग की जा रही हैं।

उन्होंने इसकी रोकथाम और इससे बचने के लिए बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है तो कहीं भी पानी को इकट्ठा ना होने दें। मच्छर को बनने में 5 से 7 दिन लगते हैं यदि हम कहीं भी जमा पानी जैसे कूलर, ढक्कन या कहीं भी पानी जमा होता है उसे बार-बार बदलते रहेंगे तो मच्छर और बीमारी कम हो पाएंगे। इसके साथ ही वह जगह-जगह फॉगिंग भी करवा रहे हैं। और स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा जिले में विभिन्न जगहों पर जाकर लारवा चेक भी किया जा रहा है और लोगों को नोटिस भी दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *