May 10, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज का शनिवार अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लगने वाले जनता दरबार राज्य में अपने तरह का अलग जनता दरबार बनता जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में लोग अपनी फरियादें लेकर मंत्री विज के पास पहुंचे रहे हैं। शनिवार को छह हजार से ज्यादा लोग अपनी फरियाद लेकर जनता दरबार में पहुंचे।

आठ घंटे से भी अधिक समय तक रात्रि तक लगे जनता दरबार में गृह मंत्री अनिल विज ने लगातार बैठते हुए हरियाणा के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याओं को सुना और कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। फरियादियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से गृह मंत्री विज फरियादियों के बीच ही उनकी शिकायतें लेने के लिए पहुंच गए। दरबार में आने वाले लोगों का कहना था कि गृह मंत्री अनिल विज से ही उन्हें न्याय की आस है।

वहीं, जनता दरबार के दौरान शिकायतों को सुनते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कई मामलों में एसआईटी गठित कर मामलों की जांच के दिशा-निर्देश दिए जबकि कई मामलों में कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की। वहीं, बिलासपुर (यमुनानगर) निवासी महिला से मारपीट मामले में मुकद्दमा दर्ज नहीं करने वाले पुलिस स्टाफ पर कार्रवाई के दिशा-निर्देश एसपी यमुनानगर को गृह मंत्री अनिल विज ने दिए। इसके अलावा अलग-अलग शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश गृह मंत्री अनिल विज द्वारा दिए गए। जनता दरबार के दौरान डीएसपी राम कुमार, भाजपा मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, किरणपाल चौहान, बलविंद्र सिंह, सुरेंद्र तिवारी, संजीव सोनी, बीएस बिंद्रा, दीपक भसीन, बलकेश वत्स, विशाल टांगरी, रवि सहगल, डा. दिनेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

इन मामलों में एसआईटी गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए मंत्री विज ने

महेंद्रगढ़ से आए फरियादी ने बेटे की हत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की जिसपर गृह मंत्री विज ने एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। इसी तरह रेवाड़ी से आई महिला ने दहेज उत्पीड़न व दुराचार मामले की शिकायत की जिसपर मंत्री विज ने एसपी रेवाड़ी को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य मामलों में भी एसआईटी गठित जांच के निर्देश दिए गए।

इन शिकायतों को सुना व अधिकारियों को निर्देश दिए

जनता दरबार के दौरान नरवाना से आए एक किन्नर ने किन्नर समुदाय के लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट किए जाने बारे, गोहाना से आए सुमित बंसल ने उसके पिता के इलाज के दौरान डाक्टरों द्वारा लापरवाही बरतने बारे, सोहाना से आई एक महिला ने उसके बेटे के साथ आईटीआई में कुछ लडकों द्वारा मारपीट किए जाने बारे, फरीदाबाद से आई एक महिला ने उसके साथ बेटे के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट किए जाने बारे, फरीदाबाद से आए एक व्यक्ति ने चोरी के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने बारे, गांव खाडा हिसार से आई महिला ने ससुराल पक्ष द्वारा उसके साथ मारपीट किए जाने बारे, अटेली मंडी से आई एक महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट करने व उसका पांच साल का बेटा छिनने के मामले में पुलिस में शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे, महेन्द्रगढ़ से आई एक महिला ने उसके बेटे की खेत में हत्या करने के मामले में पुलिस में शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे, रोहतक जिले के हुमांयुपुर गांव से आई महिला ने रेप के मामले में कार्रवाई न होने बारे, पलवल से आए एक व्यक्ति ने जमीन हड़पने के मामले में कार्रवाई न होने बारे, पानीपत से आए एक प्रार्थी ने दहेज के चलते उसकी बेटी की हत्या के मामले में ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे शिकायत दी।

इसी प्रकार, इंद्री से आए एक व्यक्ति ने उसके मकान में आकर उस पर हमला किए जाने बारे, महेन्द्रगढ से आए एक फौजी ने उसकी लडकी हत्या के मामले में कार्रवाई न होने बारे, सतनाली से आए एक फौजी ने उसके परिवार के साथ मारपीट की शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने बारे, पेहवा से आई एक महिला ने अपने बेटे की हत्या के मामले में कार्रवाई न होने बारे, खरखौदा से आई एक महिला ने उसकी सास की हत्या के मामले में कार्रवाई न होने बारे, जठलाना यमुनानगर से आए एक व्यक्ति ने कबूतरबाजी के मामले में कार्रवाई न होने बारे, गोहाना से आई एक व्यक्ति ने एक दिव्यांग युवती के साथ रेप होने के मामले में कार्रवाई न होने बारे, झज्जर से आई एक महिला ने उसके पति की हत्या के मामले में कार्रवाई न होने बारे, पानीपत से आए एक परिवार ने हत्या के मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी न होने बारे शिकायत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *