May 10, 2024

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हजपा सुप्रीमो पं . विनोद शर्मा शनिवार को गांव बलाना में हुई दर्दनाक 6 मौतों पर अफसोस करने के लिए गांव में पहुंचे । गौरतलब है कि विगत शुक्रवार को अम्बाला शहर से मात्र 5 किलोमीटर दूर गांव बलाना में एक दिल दहलाने वाला 6 मौतों का दर्दनाक हादसा हुआ जिससे चौतरफा शोक छाया हुआ है । हलके के पूर्व विधायक पं . विनोद शर्मा जी को जब इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिली तो उन्हें सुनकर बड़ा धक्का लगा । शनिवार सुबह जब पं . विनोद शर्मा अपने साथियों के साथ गांव बलाना में पहुंचे तो पूरे गांव में एक सन्नाटा सा छाया हुआ था ।

संगत सिंह नम्बरदार के परिवार में उनकी पत्नी , पुत्र , पुत्रवधू , व 2 मासूम बच्चियों का एक साथ मौत के मुंह में जाना किसी के गले नहीं उतर रहा था । क्या कारण रहा होगा कि परिवार के नौजवान गुरसिख बच्चे सुखविंद्र सिंह ने किस भय में ऐसा कदम उठाया । पं . विनोद शर्मा जी ने संगत सिंह के दामादों सतीश व साहब सिंह तथा उनके भाई गुलजार व हरनेक सिंह को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया व मौके पर ही डीएसपी अम्बाला जोगिंद्र शर्मा से इस दिल दहलाने वाली घटना बारे बात की तथा दोषियों को शीघ्र गिरफ्त में लेकर परिवार को इंसाफ दिलवाने बारे कहा ।

सभी गांववासी पं . विनोद शर्मा से कह रहे थे कि इस भले परिवार को इंसाफ जरूर दिलवाओ , जिस किसी ने भी सुखविंद्र सिंह को डरा – धमकाकर इतना प्रताड़ित किया कि सुखविंद्र सिंह को न जाने किन परिस्थितियों में ऐसा हृदयविदारक कदम उठाना पड़ा । इस मौके पर पं . विनोद शर्मा ने सभी ग्रामीणों को विश्वास दिलवाया कि मैं दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार व गांव के साथ हर प्रकार से साथ देने के लिए खड़ा हूं और पीड़ित परिवार को इंसाफ जरूर मिलेगा । पं . विनोद शर्मा के साथ मदनमोहन सिंह घेल , राजकुमार गुप्ता , टेकचंद भानोखेड़ी , पार्षद सरदूल सिंह , सिदार्थ गुलाटी , टोनी सुल्लर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *