April 26, 2024

हरियाणा के किसानों को 3 से 10 हॉर्सपावर (एच पी) तक के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेंगे। इस योजना के तहत पहले आओ पहले पाओं के आधार पर लाभार्थीयों को सौर ऊर्जा पम्प दिए जायेंगें। जो किसान सोलर वाटर पंपिगं सिस्टम लगवाना चाहता है वह सरल हरियाणा पर 23 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है ।

नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा द्वितीय चरण में 3 एच पी, 5 एच पी, 7.5 एच पी व 10 एच पी के पुरे हरियाणा में लगभग 20 हजार सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर दियें जाएंगे। सौलर वाटर पंपिगं सिस्टम केवल उन्हीं किसानों को दिए जाएंगे जो किसान सूक्ष्म सिचांई जैसे टपका सिचांई या फव्वारा सिचांई योजना के तहत सिचांई करते हो और अपने खेत में जमीनी पाईप लाईन दबाकर सिंचाई करते हों।

किसान जिस प्रकार का सौलर वाटर पंपिगं सिस्टम लगवाना चाहता है उन सभी सम्बन्धित कंपनियों की सूचि ऑनलाइन आवेदन में दर्शाई जायेगी, जिसमें किसान जिस कंपनी से सिस्टम लगवाना चाहता है, उस कंपनी का चयन ऑनलाइन आवेदन के समय ही करना होगा।

किसान को केवल 25 प्रतिशत हिस्सा जैसे 3 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 45075/-रूपये, 5 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 64581/-रूपये, 7.5 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 91894/-रूपये, 10 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 115507/-रूपये, 3 एचपी सबमर्सिबल डीसी के लिए 46698/-रूपये, 3 एचपी सबमर्सिबल एसी के लिए 45378/-रूपये, 5 एचपी सबमर्सिबल डीसी के लिए 64724/-रूपये, 5 एचपी सबमर्सिबल एसी के लिए 64581/-रूपये, 7.5 एचपी सबमर्सिबल डीसी के लिए 92007/-रूपये, 7.5 एचपी सबमर्सिबल एसी के लिए 92462/-रूपये, तथा 10 एचपी सबमर्सिबल एसी व डीसी के लिए 113515/-रूपये जमा करवाने होगें ।

इस बार किसानों को अपना लाभार्थी हिस्सा केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही जमा करवाना होगा। ऑनलाइन आवेदन हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल ह्यड्डह्म्ड्डद्यद्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर ही किये जा सकते है । ऑनलाइन आवेदन के समय परिवार पहचान पत्र जिसमें मोबाईल नम्बर लिंक होना चाहिए, कृषि भूमि की जमाबन्दी या फ र्द तथा घोषणा पत्र प्रार्थी के पास आवश्य होना चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *