March 28, 2024
केन्द्र सरकार की अग्नीपथ योजना के विरोध में सोमवार को उकलाना में कांग्रेस कार्यकर्ता हुड्डा व सैलजा गुट में बटे दिखाई दिए। उप तहसील कार्यालय के सामने पूर्व विधायक नरेश सेलवाल की अध्यक्षता में धरना दिया गया उधर पुरानी अनाज मंडी में सैलजा के चचेरे भाई जगन्नाथ भवानकर की अध्यक्षता में धरना दिया गया ।
नरेश सेलवाल ने अग्नीपथ योजना के संदर्भ में माननीय राष्ट्रपति के नाम का एक मांग पत्र उप तहसीलदार को भेट किया।
धरने को संबोधित करते हुए नरेश सेलवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार देश के भविष्य से खिलवाड़ करने का काम कर रही हैं। देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने की मंशा से सेना में चार साल की भर्ती की जा रही हैं।
उन्होंने राज्य मंत्री अनूप सिंह पर हमला करते हुए चुनौती दी कि वें विकासीकरण को लेकर खुले मंच पर आकर अपने कथित विकास कार्य का ब्यौरा दे जबकि मैं बताता हूं जिस फोरलेन पर आज मंत्री की कार घुमते है वह मैंने चौ. भुपेन्द्र सिंह हुड्डा की सरकार में मंजूर करवाया था और आरोही स्कूल, आई टी आई . जहां मंत्री गुलदस्ते लेकर फोटोज क्लिक करवाता है वह हमारी सरकार की देन है ।
उधर अनाज मंडी में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सैलजा के भाई जगन्नाथ भवानकर ने अग्नीपथ योजना को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला।
पूर्व विधायक नरेश सेलवाल ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस की ओर से हर तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम घोषित किया गया था और प्रदेशाध्यक्ष ने उकलाना उप तहसील के सामने धरने को मंजूरी दी थी मैं उसी धरने में पंहुचा हूं और कहां धरना है मुझे जानकारी नहीं है।* जगन्नाथ भवानकर ने बताया कि कांग्रेस द्वारा धरना अनाज मंडी में दिया गया है और उधर बस स्टेंड के नजदीक भी कोई धरने पर बैठा होगा , पता चला है कि कांग्रेस हाईकमान ने तो ऊसकी सदस्यता ही वापस ले ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *