May 18, 2024

नगर निगम मेयर मदन चौहान ने शुक्रवार को इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मेयर ने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों शहर में किए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। हर अधिकारी व जेई से उनके वार्ड में निर्माणाधीन विकास कार्यों के बारे में समीक्षा की। इसके अलावा ट्विनसिटी के बड़े प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की। मेयर चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों में तीव्रता लाए और निर्धारित समयावधि में निर्माणाधीन कार्य को पूरा करवाना सुनिश्चित करें। किसी भी निर्माण कार्य में कोई लापरवाही न बरते और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जो एजेंसी निर्धारित समय में काम पूरा नहीं करती है और कार्य में लापरवाही करती है। उसे ब्लैकलिस्ट किया जाए। इसके अलावा समय पर काम करने वाली एजेंसी की पेमेंट भी समय पर रिलीज की जाए।

बैठक के दौरान मेयर चौहान ने सबसे पहले इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों व सभी जेई से उनके वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली और उनकी अपडेट ली। एक के बाद एक सभी जेई से उनके वार्ड में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। इस दौरान शहर के बड़े प्रोजेक्ट जैसे निगम की सीमाओं पर बनने वाले स्वागत द्वार, स्ट्रीट वेंडिंग जोन, ऑटो मार्केट, सामुदायिक केंद्र, नव नियमित कॉलोनियों के विकास व अन्य कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को जगाधरी पावंटा नेशनल हाईवे पर मानकपुर के पास बनने वाले चौथे स्वागत द्वार का जल्द से जल्द टेंडर लगाने के भी निर्देश दिए।

इसके अलावा मेयर चौहान ने शहर के लंबित कार्यों के निर्माण में आ रही रुकावटों व एनओसी लेने के बारे में जानकारी ली गई। मेयर चौहान ने शहर में चल रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। वर्क ऑर्डर होने के एजेंसी यदि किसी कार्य को शुरू करने में देरी करती है या निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं करती, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। नोटिस भेजकर उसे चेताया जाए। इसके बाद उसे ब्लैकलिस्ट किया जाए। इसके अलावा जो एजेंसी समय पर अपने काम को पूरा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *