April 26, 2024

होडल के कस्वा हसनपुर के आधा दर्जन लोगों ने बुजुर्ग राकेश के नेतृत्व एसडीएम डॉ चिनार चहल से मिलकर शिकायत फर्जी रजिस्ट्री कर जमीन की खरीद खरोप की है ।कस्वा निवासी राकेश ने एसडीएम को दी शिकायत में बताया कि पलवल का रहने वाला शिवदयाल नामक व्यक्ति कई वर्षों सड़क की जमीन को बिक्री फिराग में था उक्त जमीन की फर्जी बिक्री रोकने के लिए पीड़ित ने 27 सितंबर 2017 को तत्कालीन नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल को फर्जी जमीन की रजिस्ट्री रोकने की शिकायत दी लेकिन 30 जुलाई 2021 को तत्कालीन नायब तहसीलदार मोहम्मद इब्राहिम ने उक्त जमीन की रजिस्ट्री कर दी।पीड़ित ने शिकायत में कहा कि उसकी जमीन पर कब्जा करने में पुलिस उनके साथ मिली हुई है ।

उसने बताया की उन्होंने इसकी शिकायत पलवल जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश के ग्रह मंत्री अनिल विज तक कर चुके हैं लेकिन उनकी कही सुनाई नही की गई है। जिसको लेकर आज वह होडल की उप मंडल अधिकारी से मिले हैं। उन्होंने बताया की एक डीलर द्वारा हसनपुर में अवेध प्लाटिंग की गई और उसी ने पी डब्ल्यू डी की सड़क की भी रजिस्ट्री कर दी। वंही इस मामले में एसडीएम डॉ चिनार चहल ने कहा कि उन्हें इस मामले में शिकायत मिली है जल्द मामले की जांच की जायेगी यदि कोई दोषी है उसे बक्सा नही जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *