May 6, 2024
रविवार-सोमवार रात को आई तेज आंधी में सड़कों किनारे लगे सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए। निगम क्षेत्र में भी दर्जनों पेड़ सड़कों पर गिर गए। पेड़ गिरने से जहां बिजली व स्ट्रीट लाइट के पोल क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं यातायात प्रभावित हुआ। नगर निगम व दमकल कर्मचारियों ने मिलकर सोमवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर धराशायी हुए पेड़ों को उठाकर यातायात बहाल किया और खराब हुई बिजली व स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त किया।
मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर नगर निगम की टीमें सोमवार अलसुबह से ही सड़कों पर गिरे पेड़ों को उठाने में जुट गई। इस दौरान कई जगह पेड़ गिरे हुए थे। नेहरू पार्क के पास आर्य समाज मंदिर व पुलिस अधीक्षक आवास के नजदीक पेड़ गिरने से जहां स्ट्रीट लाइट पोल क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं, बिजली के तार टूट गए। इससे बिजली व स्ट्रीट लाइट प्रभावित हुई। इसके अलावा मार्ग अवरुद्ध हो गया।
निगम कर्मचारियों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पेड़ों को उठाकर यातायात बहाल किया। साथ ही बिजली व स्ट्रीट लाइटों के पोल सही किए। इसके बाद नेहरू पार्क व पास वाली गली में गिरे पेड़ों को उठाया गया। मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहरवासियों को सुविधाएं देने के लिए नगर निगम अग्रसर है। लोगों की परेशानियों को दूर किया जा रहा है। तूफान, आंधी, बारिश, बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदाएं है। जिससे निपटने के लिए हम प्रयासरत है। हमारा हर सफाई सैनिक, बिजली कर्मी व दमकल कर्मी तैनात हैं। जो तुरंत कार्यवाही करते हुए प्राकृतिक आपदा से पैदा हुई समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *