May 3, 2024
अम्बाला की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था आई के जे केयर फाउंडेशन द्वारा ट्रस्टी राधिका चीमा के नेतृत्व में कल देर शाम शहर‌ के पुलिस आडिटोरियम में नारी शक्ति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आई टी बी पी के आईजी ईश्वर सिंह दुहन व सैलिब्रिटी गैस्ट के रूप में बालीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने शिरकत की । सभी अतिथिगण का पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत के उपरांत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथीगण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया व बाल नृत्य कलाकार वैदेही आनंद ने गणेश स्तुति पर सुंदर प्रस्तुति दी ।
मंच संचालक राकेश मक्कड़ ने सभी अतिथियों व मौजूद का संस्था की ओर विधिवत स्वागत‌ अपने अभिभाषण से किया व जानकारी दी कि संस्था द्वारा समाजसेवा की गतिविधियों हेतु किसी भी सदस्य से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता । इसके उपरांत चेयरपर्सन राधिका चीमा ने सभी का अभिवादन करते हुए आई के जे केयर फाउंडेशन के बारे में बताया व वीडियो प्रैजंटेशन द्वारा सेवा कार्यों से सभी को अवगत कराया व बताया कि आज के कार्यक्रम में जिन महिलाओं तक वे पहुंच पाए या जिन महिलाओं ने उनसे संपर्क किया उनमें से ही इन 140 महिलाओं को चुना गया है ।
सभी महिलाएं ही नारी शक्ति का स्वरूप हैं व सम्मान के योग्य है। इसके उपरांत सह संचालिका राधिका सिकरी ने प्रथम चरण के पुरस्कार वितरण की शुरुआत की जिसमें शिक्षाविद, हैल्थ केयर, खिलाड़ी, पुलिस व कला क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली लगभग 70 महिलाओं को मंच पर‌ उपस्थित मुख्य अतिथि के साथ जेल अधीक्षक लखबीर बराड़, ट्रस्टी एवं यूथ आइकन संजीव जुनेजा, राधिका चीमा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इसके उपरांत योगा फैडरेशन हरियाणा के अध्यक्ष रजिन्दर विज के मार्गदर्शन में योगा टीम ने सत्यम शिवम सुंदरम पर  संगीतमय योगा की सुंदर प्रस्तुति दी व बेबी कनिष्का ने दिल चीज क्या है गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने सराहना की ।
गुलशन ग्रोवर ने संस्था के सेवा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की व सभी के अनुरोध पर अपनी क‌ई फिल्मों के बहुचर्चित डायलॉग्स प्रस्तुत किए जिस पर खचाखच भरा ऑडी तालियों से गूंज उठा । मुख्य अतिथि आई जी ईश्वर सिंह ने सम्मान प्राप्त करने वाली सभी प्रतिभाशाली महिलाओं को बधाई दी व संस्था की चेयरपर्सन राधिका चीमा व टीम को अपनी शुभकामनाएं दी । इसके उपरांत दूसरे चरण में व्यवसायी , सोशल एम्पावरमेंट एवं आई के जे‌ केयर की महिला शक्ति को मुख्य अतिथि के साथ फाउंडर ट्रस्टी उषा जुनेजा, सारा जुनेजा, संतोष दुहन, किट्टी बराड़, विशिष्ट अतिथि रजिन्दर विज, भूपिंदर सांगवान ने लगभग 70 महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं को संस्था द्वारा एक किट उपहारस्वरूप दी गई व सभी उपस्थित दर्शकों सहित सभी के लिए रात्रि भोज की व्यवस्था की गई ।
कार्यक्रम के संचालन में एडवोकेट संदीप सचदेवा, गुरविंदर चीमा, अरविंद सिकरी, पवन चुघ, दीपशिखा, गुरविंदर जस्सर, शुभम मल्होत्रा,एकता डांग, जसपाल सिंह, सुशीला विज, संजीव गौड़ व अन्य ने अहम भूमिका निभाई । अंत में राधिका चीमा ने सभी मौजूद का कार्यक्रम में सम्मिलित होने व आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।  इस अवसर पर शहर से मीडिया कर्मी, पुलिस कर्मी व अन्य जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की जिनमें दविन्दर बजाज, डॉ विकास कोहली, डॉ नवीन गुलाटी, मीना ढिंगरा, सुनीता दुआ, रोहिनी, सुंदर ढिंगरा, अनुभव अग्रवाल, डॉ सुनील सादिक, मनीष शर्मा, जय गोपाल, प्रमोद पब्बी , अरविंद सूरी, अनिल महंत, मनमोहन शर्मा, विक्रम आनंद, तजिंदर बजाज, मंजीत सरगम चावला, संजय अग्रवाल व क‌ई अन्य समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *