April 30, 2024
रतिया में एक पेंटर का कार्य करने वाले मजदूर परिवार को बिजली विभाग ने ढाई लाख रुपए का बिजली का बिल थमाया है जिसको लेकर पूरे परिवार के पसीने छूट गए गांव चिम्मो में रहने वाले  यह मजदूर पिछले काफी समय से  बिजली विभाग के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं और बार-बार जांच होने के बाद भी बिजली का बिल कम नहीं हो रहा है जिसको लेकर मजदूर परिवार काफी चिंतित है पेंटर का कार्यक्रम मजदूरी करने वाले
इस प्रेम कुमार मजदूर की मुश्किलें और बढ़ गई जब बिजली विभाग के अधिकारियों ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि यह बिल आपको भरना ही पड़ेगा  मजदूर प्रेम कुमार का कहना है कि वह पेंटर का कार्य कर मजदूरी करता है वह ₹300 रुपए सारा दिन  कार्य करने के बाद उसे दिहाड़ी मिलती है मकान कच्चा है दो पंखे में दो सीएफएल बल्ब उसके घर में लगे हुए हैं ना फ्रिज ना कूलर और पहले बिजली का बिल 300 ₹400 तक आता था
जिसे वह भर देता था मगर उसके बाद बिजली विभाग का बिल तीन बार आया जिसे ढाई लाख रुपए का बिल बनाकर उसे थमा दिया ढाई लाख का बिल आने पर मजदूर प्रेम कुमार काफी चिंतित और परेशान है, पीड़ित परिवार ने सीएम विंडो लगाई है वह बिजली मंत्री से मिलकर गुहार लगाने की बात कही है
वही इस बारे में जब विभाग के एसडीओ आनंद प्रकाश से बात की तो उन्होंने बताया कि इसका पिछले 2 वर्ष का बिल चेक किया जाएगा और विभाग से भी जांच करवाई जाएगी अगर ढाई लाख रुपया का बिल गलत आया है तो उसे ठीक किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *