May 3, 2024

मनमोहन शर्मा सचिव आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटाइरीज़ एसोसिएशन यूनिट यमुना नगर ने बताया कि आज यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बुक कीपिंग की क्लासिस विदिवत रूप से शुरू हुई जिस के मुख्य अतिथि आरके वोहरा सीनियर वाइस चेयरमैन आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटाइरीज़ एसोसिएशन हरियाणा थे।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर प्रबन्धक अधीर चौधरी ने पुष्प माला देकर स्वागत किया। आरके वोहरा ने बोलते हुए कहा कि पिछले साल की भाँति इस बार भी बैंक कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी। क्योकि कर्मचारी भी चाहता है कि वो बैंक के इंटरनल पेपर दे कर तरक्की करे। आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटाइरीज़ एसोसिएशन यूनिट यमुना ने जूनियर एसोसिएट आफ इंडियन इंस्टीट्यूट आफ बैंकर्स की क्लासिस आयोजन कर रहा है एसोसिएशन के पेटरन एचएस लांबा बिल्कुल नि:शुल्क स्टडी करवाएगे, समय-समय पर इन का पेपर भी लिया जायेगा।

अभी तक निम्नलिखत् सदस्यों ने क्लासिस में आने की सहमति दी है इस मौके पर प्रेसिडेंट चमन लाल, अनिल प्राशर, एसपी काम्बोज उपस्थित थे और निम्नलिखत बैंक कर्मचारियों ने रजिस्ट्रेशन करवाई। इस अवसर पर अधीर चौधरी, दीपिका, हेम राज, नमन गौर, विशाल, नवीन वधवा, रजिया, राज कुमारी, कर्म चंद, रीना डांडा, अमन प्रीत, मोहित, कर्म सिंह, राहुल, परवीन कुमारी, राम रतन, मोहित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *