May 2, 2024
झज्जर के एक रिहायशी क्षेत्र में बसी कत्था फैक्ट्री से अमोनिया गैस के रिसाव का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। हांलाकि इस हादसे में किसी के हताहत होने का कोई समाचार नहीं है,लेकिन जिस तरह से गैस का रिसाव होने के
बाद फैक्ट्री के साथ बसी कालोनी के लोगों को दिक्कतों का सामना किया और अहतियात के तौर पर उन्हें कुछ घंटों के लिए अपने घरों को छोडऩा पड़ा उसके बाद से ही यहां के लोगों में इस फैक्ट्री के संचालकों के प्रति गुस्सा
देखने को मिल रहा है।
इसी के चलते यहां बेरी गेट कालोनी के शिव मंदिर में एक पंचायत हुई जिसमें इस हादसे को लेकर गहरा रोष जताया गया। आक्रोष जताते हुए पंचायत में शामिल लोगों ने फैक्ट्री को रिहायशी क्षेत्र से निकाले जाने की मांग रखी। जिसका सभी ने समर्थन किया। पंचायत में फैक्ट्री के संचालक को भी बुलाया गया। फैक्ट्री मालिक द्वारा भी पंचायत में फैक्ट्री
को तबदील करने का आश्वासन दिया गया है। उधर पंचायत में शामिल लोगों ने पहले तो जिला प्रशासन को घटना के दौरान किए गए बचाव के उपाय और कार्यवाहीं के लिए आभार जताया वहीं उन्होंने इस मसले पर सप्ताहभर का
अल्टीमेटम भी दिया।
उन्होंने कहा कि वह एक सप्ताह तक यहां से फैक्ट्री के स्थानांतरित होने का इंतजार करेंगे,लेकिन यदि फैक्ट्री को यहां से नहीं निकाला गया तो फिर इस बारे में एक पंचायत दोबारा से करके कड़ा फैसला लिया जाएगा। उधर उपायुक्त ने भी इस घटना के प्रति काफी सजीदंगी दिखाई है। उपायुक्त की तरफ से एक कमेटी गठित कर इस प्रकार की फैक्ट्रियां जोकि रिहायशी क्षेत्र में है उनका रिकार्ड खंगालने के आदेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों में नोरम पूरे न होने पर भी कड़ कार्यवाहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *