April 28, 2024
आजकल बेरोजगारी के चलते पढ़े-लिखे युवा अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं और ताजा उदाहरण सोनीपत से सामने आए है।जहां पर देर रात से सोनीपत के कामी में रोड पर एक फर्जी आरटीओ वाहनों की चेकिंग कर अवैध रूप से वसूली कर रहा था। वहीं इसी रोड पर कुछ किलोमीटर की दूरी पर आरटीओ भी वाहनों की चेकिंग के लिए पहुंचे हुए थे।
जहां नकली आरटीओ अमरजीत ने पहले एक ट्रक और बस से खुद को आरटीओ की पावर दिखा कर अवैध रूप से उगाई कर ली और जब वाहन चालक को कुछ किलोमीटर दूरी के बाद दोबारा असली आरटीओ की टीम द्वारा रोका गया तो चालक ने विरोध किया और कहा कि कुछ दूरी पहले ही आरटीओ ने चेकिंग की थी।
चालक से सूचना लेकर सोनीपत आरटीओ ने तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर जा पहुंचे और जहां मौके पर नकली आरटीओ बने अमरजीत को काबू किया और उससे पूछताछ की तो जानकारी यह निकलकर सामने आई कि आरोपी अमरजीत अपना नाम दीपक बदलकर आरटीओ बताकर वाहनों से अवैध उगाही कर रहा था। जहां मौके पर पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया गया ।
सदर थाना प्रभारी दीप्ती गर्ग ने बताया कि उन्होंने कल देर रात काम रोड से एक नकली आरटीओ गिरफ्तार किया है।आरोपी अमरजीत सोनीपत का रहने वाला है और उसने ग्रेजुएशन और एम ए. की पढ़ाई की हुई है। अमरदीप गांव शेखपुरा सोनीपत का निवासी है और मौके से 5 हजार की रिकवरी भी हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *