May 13, 2024

माता-पिता 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चो को मोटरसाईकिल वाहन इत्यादि सार्वजनिक स्थान पर चलानें के लिए ना दें, इससे आपको और बच्चो व दुसरी चलानें वाहनो को खतरे की रहती है संभावना।

वाहन का प्रयोग करते समय दो पहिया वाहन पर हेल्मेट और चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करें, सुरक्षा कवच बना रहेगा।

                   पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक लोकेश राणा द्वारा दयाल सिंह पब्लिक स्कूल जगाधरी में सडक पर सुरक्षा पर लेक्चर दिया गया।

                  इस मौका पर लेक्चर के दौरान निरीक्षक लोकेश राणा नें ट्रैफिक बारें जानकारी देते हुए बताया कि लाखो लोग अपनी जिन्दगी को हर वर्ष सडक दुर्घटना गँवा देते है जिसका एक ही कारण, ट्रैफिक नियमों की पालना ठीक से नही करना या ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही, जिस लापरवाही के कारण सडक दुर्घटना में लाखो लोग मारे जाते है। हमें ट्रैफिक नियमों के प्रति सक्रीय होकर नियमों की पालना करना चाहिए। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर कडी सख्ती बरतते हुए चालान किये जा रहे है। चालान करनें मुख्य उदेश्य यही है कि लोग ट्रैफिक नियमों बारें खुद को जागरुक करे और ट्रैफिक नियमों की पालना करें।

     ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें जानकारी देते हुए कहा कि बताया कि माता-पिता 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चो को मोटरसाईकिल इत्यादि सार्वजनिक स्थान पर चलानें के लिए ना दें क्योकि इससे आपको और बच्चो व दुसरी चलानें वाहनो को खतरा रहता है औऱ ड्राईविंग सीखते समय अपनी कार के पीछे L का निशान जरुर लगवायें।

      वाहन का प्रयोग करते समय दो पहिया वाहन पर हेल्मेट और चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करें। क्योकि यह दो सुरक्षा कवच वाहन चलाते समय किसी प्रकार से असुविधा के कारण दुर्घटना हो जानें पर अपनी जिन्दगी को बचाते है। अधिकतर इन दोनो सुरक्षाकवच से जिन्दगी बच जाती है। इसके अलावा कहा कि दो पहिया वाहन चलातें समय साथ लिये बच्चो को भी सुरक्षा कवच हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करवाये।

          इसके अलावा  ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग जो गाय इत्यादि ऱखते जो जिनका वह दुध निकलानें के बाद खाने पीनें के लिए आवारा छोड देते है। जिससे सडक पर सडक पर चलते समय सडक दुर्घटना का शिकार हो जाते है। इसलिए पाप के भोगी ना बनें क्योकि आप इस प्रकार के कार्य करके पाप के साथ-2 अपराध भी कर रहे हो। इसलिए स्पीड लिमिट मे वाहनो का प्रयोग करें,  ट्रैफिक चिन्हो व नियमों की पालना करके खुद सुरक्षित व दुसरो को सुऱक्षित भी रखें।

           इस मौके पर दयाल सिंह पब्लिक स्कूल जगाधरी के प्रधानाचार्य, स्कूल  स्टाफ, विद्यार्थी, ट्रैफिक विभाग के उप निरीक्षक नरेश कुमार, उप दिलीप सिंह  व अन्य साथी  मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *