May 1, 2024

स्थानीय नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ रविवार को जींद प्रवास पर त्रिदेव समिति व शक्ति केंद्र प्रमुखों तथा जींद शहर के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता और पार्टी निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। चुनाव जीतने के साथ-साथ लोगों के दिल भी जीतेंगे। चुनाव आयोग को चुनाव की घोषणा करनी है।

मई में चुनाव होने की संभावना है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और गणमान्य लोगों के घर भी जलपान के लिए धनखड़ पहुंचे। पंचायत चुनाव पर बोलते हुए कहा कि ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जैसे ही कोर्ट का सुनवाई के बाद फैसला आ जाता है, उसके बाद पंचायत चुनाव की भी घोषणा हो जाएगी। जिला पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए धनखड़ ने कहा कि भाजपा शहरी निकाय चुनावों में प्रचंड जीत के साथ शहरों में भी अपनी स्थानीय सरकार बनाएगी।

कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है और त्रिदेव समितियों के अलावा हमारी बूथ स्तर की समितियां भी गठित की हुई हैं, जिसकी वजह से प्रत्येक बूथ पर भाजपा का संगठन मजबूत है और कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में जीत का परचम लहराएंगे। भाजपा का संगठन पूरे प्रदेश में मजबूत है। विशेषकर शहरी मतदाताओं में भाजपा की बहुत अच्छी पैठ है। ऐसे में भाजपा हर समय चुनाव के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्याशी कमल का फूल है और जिस भी कार्यकर्ता को कमल का निशान देकर चुनाव मैदान में उतारेगी, वह कार्यकर्ताओं की मेहनत और परिश्रम के दम पर ऐतिहासिक जीत प्राप्त करेगा। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ने शक्ति केंद्र प्रमुखों व बूथ अध्यक्षों से सीधा संवाद किया और उनको चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *