May 5, 2024
रोहतक में 8 अप्रेल को एटीएम में कैश डालने गई  कैश वैन से हुई 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लूट के मामले में जींद में उचाना विधानसभा के गांव पालवां में बदमाशों को पकडने आई रोहतक सीआईए की टीम पर बदमाशों ने गोलियां चला दी। बदमाशों तथा पुलिस के बीच हुई मुठभेड में एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई और घायल हो गया। जिसे रोहतक के एक निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां देर रात रोहतक रेंज की आईजी ममता सिंह घायल पुलिसकर्मी का हालचाल जानने पहुंची। आईजी का कहना है कि मुठभेड़ में शायद बदमाश भी घायल हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है।।
 रोहतक सीआईए की टीम शुक्रवार रात को उचाना के गांव पालवां में बदमाशों को पकडने के लिए आई थी। उसी दौरान पुलिस तथा बदमाशों में मुठभेड हो गई, जिसमें गोली लगने से एएसआई अमित घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात को देखते हुए रोहतक रैफर कर दिया। फिलहाल उसका इलाज एक निजी हस्पताल में चल रहा है।
देर रात घायल का हाल-चाल जानने के लिए रोहतक रेंज के आईजी ममता से अस्पताल में पहुंची और घायल पुलिस कर्मचारी से घटना की जानकारी भी ली। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रोहतक पुलिस में यह रेड की थी जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में जहां एसआई अमित घायल हुआ है, वही शायद बदमाश को भी गोली लगी है। जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूरा शक है कि रोहतक से 2 करोड 62 लाख रुपए की लूट करने वाले बदमाशों के साथ ही पुलिस की मुठभेड़ हुई है, जैसे ही यह लोग पुलिस की पकड़ में आ जाएंगे सारे मामले का पटाक्षेप हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *