May 11, 2024

इन्द्री सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में जनसुनवाई कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी और मौके पर ही लोगों की काफी समस्याओं का समाधान कर दिया गया और कुछ समस्याओं के समाधान लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक के समक्ष जनता ने आर्थिक सहायता देने, गन्दे पानी की निकासी, रोजगार दिलवाने, बिजली-पानी, स्थानांतरण, अनुदान राशि दिलवाने, पेंशन, राशन दिलाने, पीला राशन कार्ड बनवाने जैसी सैंकड़ों प्रकार की समस्याएं एवं शिकायतें आई। उन्होंने बताया कि मैं स्वयं भी प्रशासन के बडे अधिकारियों को फोन के माध्यम से लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान करने के निर्देश देता हूं।

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए विधायक ने बताया कि गत दिनों विधानसभा बजट सत्र में प्रदेश के सभी विधायकों ने अपने अपने हलके की मुख्य मांगों को सदन के सामने रखा और इसी कड़ी में उन्होंने इंद्री हलके की 15-16 सड़के जिनकी हालत बहुत ही खराब है उसकी मरम्मत करने एवं दोबारा बनवाने, गत दिनों नन्हेड़ा गांव में पाल समाज के व्यक्ति की भेड़-बकरियों को आवारा कुत्तों ने मार डाला था,

उस गरीब परिवार को आर्थिक सहायता देने, गांव कलरी जागीर के श्मशान घाट के पास आवर्धन नहर पर पुल बनवाने जैसी अनेकों मांगे सदन के समक्ष बडी प्रमुखता से रखी और उन्हें उम्मीद है कि विधानसभा बजट सत्र में उनके द्वारा रखी गई मांगों को सरकार द्वारा जल्द पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हलके में प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक विकास कार्य करवाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दूरगामी सोच के व्यक्ति है और उनके शासनकाल में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से चहुमुखी विकास हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *