May 16, 2024

हड़ताल के दौरान विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर आंगनबाड़ी व आशा वर्कर्स दादरी के रेस्ट हाउस में कृषि मंत्री जेपी दलाल का विरोध करने पहुंची। यहां उन्होंने विरोध स्वरूप नारेबाजी करते हुए रोष जताया। इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा बीच रास्ते में रोकने का प्रयास किया तो काफी तनातनी बन गई थी।

काफी देर तक बवाल काटने के बाद प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री से मुलाकात पर मांगों बारे अवगत करवाया। मंत्री द्वारा दिए आश्वासन को उन्होंने ढकोसला बताया और आने वाले समय में जवाब देने का अल्टीमेटम दिया।

बता दें कि कृषि मंत्री आज दादरी के रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे। हड़ताल पर चल रही आंगनबाड़ी व आशा वर्कर्स को मंत्री के आगमन की सूचना मिली तो उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए रेस्ट हाउस की ओर कूच किया। रेस्ट हाउस के बाहर पुलिस द्वारा बेरिगेडस लगाए हुए थे, जिन्हें क्रास करते हुए वे रेस्ट हाउस तक पहुंची और विरोध कर बवाल काटा।

इस दौरान पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया। काफी देर तक पुलिस के साथ तनातनी हुई तो प्रतिनिधि मंडल को मंत्री के समक्ष बातचीत के लिए बुलाया गया। कर्मचारियों की मंत्री से बात हुई और मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान मंत्री जेपी दलाल ने सरकार के माध्यम से समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

आशा वर्कर्स यूनियन की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी ने कहा कि वे शांतिपूर्ण मंत्री से मिलने रेस्ट हाउस में गए थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की की। काफी देर बाद मंत्री से मुलाकात हुई। मंत्री द्वारा दिया आश्वासन मात्र ढकोसला था और भाषा भी सही नहीं थी। अब वे आर-पार की लड़ाई लड़ेगी और जनता को सरकार की गलत नीतियों के बारे में अवगत करवएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *