April 30, 2024

हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने शनिवार अपने आवास पर प्रदेशभर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। फरियादी शिकायत देते समय रो पड़ा तो गृह मंत्री अनिल विज बोले कि ‘प्रदेश की जनता को मैं रोने नहीं दूंगा, मामले में कार्रवाई होगी’।

गृह मंत्री अनिल विज ने कुरुक्षेत्र में दर्ज कबूतरबाजी के मामले में कार्रवाई नहीं करने वाले एएसआई को सस्पेंड करने के निर्देश कुरुक्षेत्र एसपी को दिए और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा। हथीन से आए व्यक्ति ने पुलिस स्टाफ पर नकदी छीनने का आरोप लगाया जिसपर विज ने आईजी रेवाड़ी को मामले में एसआईटी गठित कर पंद्रह दिनों के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।

दुराचार के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर महिला फरियादी की शिकायत पर एसपी कैथल से गृह मंत्री अनिल विज ने जवाब-तलब करते हुए स्पष्टीकरण मांगा एवं क्या कार्रवाई की इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इसी तरह यमुनानगर में पोक्सो एक्ट के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। शनिवार गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा जिसपर कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

विज के समक्ष कुरुक्षेत्र निवासी अमित कुमार ने शिकायत दी कि विदेश भेजने के नाम पर कुरुक्षेत्र के ही व्यक्ति ने उससे ठगी है। उसे न तो पैसे वापस किए गए और न हीं कोई अन्य कार्रवाई हुई।

शिकाययत पर गृह मंत्री ने मामले में कृष्णा गेट थाने के जांच अधिकारी एएसआई को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा। कैथल के रहने वाले निशान सिंह ने विदेश भेजने के नाम पर उससे 8 लाख ठगी होने की शिकायत दी जिसपर गृह मंत्री श्री विज ने कैथल एसपी को कार्रवाई के लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *