May 16, 2024

रविवार को कम्युनिटी सैंटर वाल्मीकि मोहल्ला गांव भानोखेड़ी में पं . केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरीटेबल ट्रस्ट की तरफ से हर बार की तरह इस बार भी निःशुल्क मैडीकल , रक्त जांच एवं ई सेवा कैम्प का आयोजन किया गया।

कैम्प में ब्लड शूगर , यूरिक एसिड टैस्ट , लिपिड प्रोफाइल टैस्ट , एच . बी . टैस्ट निःशुल्क किए गए साथ ही परिवार पहचान पत्र ई श्रम कार्ड भी निःशुल्क मौके पर ही बनाए गए। निशुल्क चैकअप कैम्प में 185 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई।

135 लोगों ने सामान्य रोगों से संबंधित अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई । हड्डी रोग से संबंधित 110 लोगों ने कैम्प में अपनी जांच करवाई । स्त्री रोगों से संबंधित 75 महिलाओं ने अपना चैकअप करवाया । 45 लोगों ने अपने दांतों का चैकअप करवाया । 4 लोगों के मौके पर ही ई – श्रम कार्ड बनाए गए । 134 लोगों के रक्त से संबंधित टैस्ट किए गए।

कैम्प में सृजन मैटरनिटी एवं इनफर्टीलिटी सैंटर से डा . चारू शर्मा ( स्त्री रोग विशेषज्ञ ) तथा एफीनिटी डैंटल से डा . संदीप अरोड़ा ( दंत रोग विशेषज्ञ ) ने अपनी विशेष सेवाएं दीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *