May 8, 2024

हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने शुक्रवार अपने आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और सख्त अंदाज में अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

अम्बाला जिले के गांव बलाणा में ठगी का शिकार हुए पीड़ितों की फरियाद पर गृह मंत्री श्री विज बोले कि ‘मैं लडूंगा तुम्हारे लिए, सख्त कार्रवाई होगी’। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले में एसपी अम्बाला को केस दर्ज करने के निर्देश दिए। घरौंडा में बेटी की हत्या मामले में कार्रवाई की मांग लेकर पहुंचे पिता से गृह मंत्री अनिल विज बोले कि ‘मैं इंसाफ दिलाऊंगा और मामले में कार्रवाई होगी, तुम्हे कहीं जाने की जरुरत नहीं, अनिल विज कराएगा कार्रवाई’।

इसी तरह हिसार में पांच करोड़ रुपए फिरौती मांगने के मामले में गृह मंत्री ने एसपी हिसार को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए और मामले की जांच स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंपी। इस मामले में पीड़ित को सुरक्षा प्रदान करने के भी निर्देश गृह मंत्री अनिल विज की ओर से दिए गए। शुक्रवार विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को गृह मंत्री अनिल विज ने सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

ठगी मामले में एसपी अम्बाला को केस दर्ज करने के निर्देश दिए गृह मंत्री अनिल विज ने

बलाणा गांव से आए रामलाल, केसर सिंह, हरभजन, करमजीत सिंह, हरचंद, परमिंद्र सिंह, रणजीत एवं अन्य ने बताया कि गांव के ही व्यक्ति ने गांव के अनेक लोगों के साथ विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है। ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई की मांग की जिसपर गृह मंत्री ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा कि ‘मैं लडूंगा तुम्हारे लिए और मामले में कार्रवाई होगी’।

गृह मंत्री के आवास पर उत्तर प्रदेश के मुज्जफरपुर निवासी ब्रह्म सिंह ने शिकायत देते हुए कहा कि उसकी बेटी की हत्या करनाल में हो गई थी और इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। गृह मंत्री ने फरियादी से कहा कि वह उन्हें इंसाफ दिलाएंगे और कार्रवाई होगी, उन्हें कहीं जाने की जरुरत नहीं। उन्होंने कार्रवाई के लिए करनाल एसपी को निर्देश दिए।
स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी ईलाज में छूट मिले, इसका पूरा प्रयास किया जाएगा : अनिल विज  

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी रोग के ईलाज में छूट प्रदान करने की मांग रोगी बच्चों के परिजनों ने गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष उठाई। झज्जर से आए बच्चों के परिजन ललित कुमार, सुशीला एवं अन्य ने कहा कि इस रोग का ईलाज काफी महंगा है। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार इस मामले में विचार कर कार्रवाई करेगी और ईलाज में छूट मिले इसका हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *