May 16, 2024

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद बढ़ती महंगाई पर अब कांग्रेस ने हल्ला बोला है । शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से बढ़ते पेट्रोल डीजल व घरेलू गैस के दामों को लेकर शहर में रोष मार्च निकाला।

इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। रोष मार्च की अगुवाई मुलाना के विधायक वरुण मुलाना, पूर्व सीपीएस. राम किशन गुज्जर, प्रदेश कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने की थी।  रोष मार्च के दौरान  पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की निरंतर बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीपे बजाते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला।

सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता गगनभेदी नारे लगाते हुए उपायुक्त  के कार्यालय में पहुंचे जहां पर उन्होंने  राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोंपा ! इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा चरम पर था । अधिवक्ताओं ने भी कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में पूरा सहयोग दिया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। बढ़ती महंगाई को रोकने में सरकार की विफलता सबके सामने हैं।

रोष यात्रा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जोश/उत्साह देखने लायक था। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार से तुरंत बढ़ती कीमतों को वापिस लेने की मांग की। कांग्रेसी गगनभेदी नारे लगाते हुए राहगीरों को भी जागरुक करते रहे।

कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा ! देश की सबसे पुरानी पार्टी ने कटाक्ष किया कि अब ईंधन के दाम पर लगा ‘लॉकडाउन’ हट गया है तथा सरकार कीमतों का लगातार ‘विकास’ करेगी.  पूर्व सीपीएस राम किशन गुज्जर ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा  पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की एकमुश्त बढ़ोतरी आम जनता पर भाजपा सरकार का बड़ा प्रहार है।

सरकार द्वारा निर्मित यह महंगाई हमारे देश को आर्थिक बदहाली की ओर धकेल रही है। आम जनता की थाली को यह ‘महंगाई जीवी’ सरकार खाली करने पर आमादा है। वर्ष 2014-15 से वर्ष 2021-22 तक आठ वर्षों की अवधि के बीच, केंद्रीय भाजपा सरकार ने बार-बार पेट्रोल और डीजल पर करों में वृद्धि करके जनता की गाढ़ी कमाई से आठ साल में 26 लाख करोड़ रुपए वसूले हैं।

भारत के लोगों को धोखा देने और उनकी मेहनत की कमाई से लूट होने का सबसे बड़ा सबूत इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले आठ साल में कच्चे तेल की कीमतें यूपीए सरकार के शासन की तुलना में बहुत कम रही हैं लेकिन डीजल और पेट्रोल की कीमतें यूपीए सरकार की दरों की तुलना में बहुत अधिक हैं।

विधायक वरुण मुलाना ने भाजपा सरकार पर  हल्ला बोलते हुए कहा भाजपा की जीत के साथ मोदी जी द्वारा लाए “महंगे दिन” वापस आ गए हैं जिन पर चुनावों तक अल्पविराम था। भाजपा सरकार ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में “चुनाव जिताओ और होली पर मुफ़्त गैस सिलेंडर पाओ” जैसे झूठे वादों पर जीत दर्ज करते ही पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में कमरतोड़ इजाफा कर जनता का जीना दुभर कर दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *