May 3, 2024

???????

जिला पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा निर्देशानुसार सोमवार को लोकसभा चुनाव के मध्यनजर थाना लाडवा एरिया में फ्लैग मार्च निकाला गया।

पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम व सीआरपीएफ की महिला टुकडी ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रुप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 मई 2024 को प्रदेश में लोकसभा चुनाव होने निश्चित हुए हैं। जिसके सम्बन्ध में चुनाव की घोषणा के उपरांत हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है ।

जिला कुरूक्षेत्र में लोकसभा चुनाव-2024 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने सीआरपीएफ की महिला जवानों के साथ मिलकर क़स्बा लाडवा में फ्लैग मार्च निकाला ।

थाना लाडवा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार व महिला निरीक्षक मेवा देवी के नेतृत्व में पुलिस की टीमों का फ्लैग मार्च कस्बा लाडवा के विभिन्न गलियों व मार्गों से होकर गुजरा । पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के पुलिस टीम लिए प्रेरित किया।

जनता से अपील की गई कि वह चुनाव के समय किसी भी असमाजिक तत्व के बहकावे में न आकर किसी प्रकार के लालच देने वालों की सूचना तुरन्त अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौंकी या पुलिस कन्ट्रोल रूम में दें ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *