May 10, 2024

माह फरवरी,2024 में माल रोड़ करनाल पर स्थित एक्सिस बैंक की ए.टी.एम. मशीनों से कैश चोरी होने की एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस संबंध में मुकदमा नं0-56 दिनांक 18.02.2024 धारा 457,380,473,411,427,201 व 120-बी भा.द.स. के तहत थाना सिविल लाईन, करनाल में दर्ज किया गया था।

इस मामले की जांच की जिम्मेवारी इन्चार्ज सी.आई.ए-01 उप-निरीक्षक अनिल कुमार को सौंपी गई। जो इन्चार्ज सी.आई.ए-01 ने अपनी टीम के साथ मामले की जांच शुरू की।

इस मामले के संबंध में पानीपत पुलिस द्वारा चार आरोपीयों को गिरफतार करने बारे सुचना प्राप्त हुई। सुचना मिलते ही सी.आई.ए-01 टीम ने बिना किसी देरी के आरोपीयों की गिरफतारी लेने के लिए प्रोडक्शन वारंट लगाया और दिनांक 30.03.2024 को चारों आरोपीयों…… 1. धीरज पुत्र जयपाल वासी ब्रहम नगर राजीव कालोनी, हांसी रोड़ करनाल, 2. मोहित पुत्र जयपाल वासी ब्रहम नगर राजीव कालोनी, हांसी रोड़ करनाल, 3. रवि पुत्र रोशन लाल वासी नजदीक जोगीदास कोठी बांसो गेट, करनाल हाल श्रीराम कालोनी शिवपूरी रोड़, करनाल और 4. तारीक अनवर पुत्र जुहारूदीन वासी गांव अन्द्रोल थाना हथीन, पलवल को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफतार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

इन्चार्ज सी.आई.ए-01 उप-निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपीयों के कब्जे से ए.टी.एम. मशीनों से चुराए गए 1,00,000 रूपये और वारदात के समय प्रयोग की गई स्वीफट कार बरामद की गई।

उन्होंनें बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी धीरज, मोेहित व रवि के खिलाफ पहले भी लड़ाई-झगड़े की धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं और आरोपी तारीक के खिलाफ भी पलवल में एक मामला शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत व 03 मामले चोरी की धाराओं के तहत दर्ज हैं।

उन्होंनें बताया कि आज दिनांक 04.04.2024 रिमांड अवधी समाप्त होने के बाद चारों आरोपीयों को माननीय अदालत के समक्ष पेश किया गया और अदालत के आदेशानुसार चारों आरोपीयों को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *