May 10, 2024

जिला कैथल में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर एसपी उपासना के निर्देशानुसार कड़ी निगरानी की जा रही है। ट्रैफिक एसएचओ एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की अलग -अलग टीम बनाकर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान काटे जा रहे है तथा साथ साथ आमजन को ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारें भी जागरूक किया जा रहा है।

पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि एसपी उपासना के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकालकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वाले तथा मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट पर विशेष तौर पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस दौरान मार्च माह दौरान एसी बुलेट बाइको के 103 चालान किए गए है।

पुलिस द्वारा इस प्रकार की मोटरसाइकिलों पर निरंतर पैनी नजर रखने कारण अब सडक़ पर साईलैंसर की मार्फत पटाखे की आवाज निकालने अथवा मोडिफाईड साईलैंसर युक्त बुलेट बाइकों में भारी गिरावट आई है जिससे नागरिकों व कालोनी वासियों ने भी राहत की सांस ली है।

प्रवक्ता ने बताया कि मार्च माह के दौरान यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों से काफी सख्ती से पेश आई। माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने के मामले में 85 इम्पाउंड व्हीकलों सहित कुल 4678 चालान किए गए।

गत माह के दौरान पुलिस द्वारा चालको से 33 लाख 47 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस द्वारा मुख्य रूप से बिना हेलमेट के 498, ओवर स्पीड के 220, रोंग साइड के 1029, बिना सीट बेल्ट के 233, शराब पीकर ड्राइविंग के 18 तथा अंडर-एज के 3 चालान किए गए है, उपरोक्त सभी चालान आमजन के जानमाल की सुरक्षा के लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *