May 9, 2024
नगर निगम की टीम ने बुधवार को जगाधरी वर्कशॉप रोड पर महाराणा प्रताप चौक से आईटीआई तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। निगम की टीम ने सड़क के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा किया अतिक्रमण हटाया और सड़क पर रखा सामान जब्त किया।
निगम के अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने फिर से सामान रखकर अतिक्रमण किया तो उनका सामान जब्त करने के साथ भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देश पर जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दस्ते बनाए गए हैं। बुधवार को जोन दो में एसआई सुशील कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने महाराणा प्रताप चौक से आईटीआई तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया।
टीम में एएसआई सुमित लाठर, सुपरवाइजर रणबीर, ईशांक व होमगार्ड के जवाब शामिल थे। निगम की टीम ने जैसे ही महाराणा प्रताप चौक के नजदीक अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो दुकानदारों में अफरा तफरी सी मच गई।
निगम की टीम को देख दुकानदारों ने स्वयं सामान समेटना शुरू कर दिया। इस दौरान निगम कर्मियों ने सड़क पर रखा दुकानदारों का सामान उठाकर निगम के वाहन में रखवा दिया। निगम की टीम ने आईटीआई तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया। सफाई निरीक्षकों ने दुकानदारों को सड़कों पर अतिक्रमण न करने के लिए समझाया।
उन्होंने दुकानदारों को समझाया कि सड़कों पर अतिक्रमण से रास्ते संकरे हो जाते हैं। जिससे जाम की स्थिति बनती है। इसके अलावा हादसों का खतरा बना रहता है। शहर को सुंदर, साफ व स्वच्छ बनाने में निगम का सहयोग करें। फिर भी यदि कोई सड़कों पर अतिक्रमण करेगा तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *