May 8, 2024

हरियाणा और पंजाब के किसान कल अंबाला की मोहड़ा अनाज मंडी में होने वाली श्रद्धांजलि समागम में अपनी ताकत दिखाएंगे।

श्रद्धांजलि सभा के साथ हरियाणा-पंजाब में निकाली जा रही युवा किसान शुभकरण की अस्थि कलश यात्रा की समाप्त होगी।

उधर, युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेहड़ा की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा पुलिस भी अलर्ट पर है।

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) एवं किसान-मजदूर मोर्चा के आह्वान पर कल यानी 31 मार्च को युवा किसान शुभकरण की श्रद्धांजलि सभा होनी है।

किसान ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस सभा में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि हरियाणा सरकार बौखलाई हुई है। किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज करके गिरफ्तार कर रही है।

अंबाला पुलिस की CIA-1 ने शुक्रवार को युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा को अपने साथी गुरकीरत के साथ मोहाली एयरपोर्ट से काबू किया।

CIA-1 ने नवदीप समेत दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 4 दिन का रिमांड मांगा, लेकिन कोर्ट ने 2 दिन के रिमांड पर सौंपा।

नवदीप जलबेड़ा पर 13 फरवरी को IPC की धारा 307 और 379-B समेत कई अन्य धाराओं के तहत FIR नंबर 40 दर्ज की गई थी। जिसमें यह गिरफ्तारी हुई।

नवदीप सिंह जलबेड़ा किसान नेता जयसिंह का बेटा है, जो पहले किसान आंदोलन में वाटर कैनन बॉय के नाम से फेमस हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *