April 28, 2024
चर्चित गोली फायरिंग  मातूराम हवाई  मामले में  एसटीएफ एसपी वसीम अकरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और  मामले में तीन और आरोपियों की  गिरफ्तारी  की जानकारी साँझा  की है.. एसटीएफ हरियाणा  यूनिट ने फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी मोहित,  रमन  और हैप्पी को किया गिरफ्तार किया है.. तीनों आरोपियों पर 50-50हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था.
आरोपी मोहित गाँव  दुबलधन झज्जर का रहने वाला है और  शूटर मोहित को कोटपुतली राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है..  गोली फायरिंग मामले में  रोहतक निवासी  आरोपी हैप्पी और रमन दोनों की हथियार रखने और गाड़ी उपलब्ध कराने में भूमिका रही है.. STF  हरियाणा की यूनिट ने दोनों को भी गिरफ्तार किया है.. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.. 50000 के इनामी शूटर   आशीष और प्रवीण की  अभी गिरफ्तारी होना बाकी है..
20 तारीख को मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग की जानी थी.. लेकिन उस दिन प्रयास सफल रहा तो उसके बाद 21 तारीख को दोबारा दनादन गोली बरसाई गई.. वही तीन लड़के उस दौरान मौके पर थे और वहीं रोहित छपार को भी गिरफ्तार किया जा चुका है..
वही नारनौंद के हिमांशु और अविनाश से 20 तारीख को घटनाक्रम में शामिल रहे हैं.. और दोनों ही आरोपी  लगातार फरार चल रहे हैं और जिनकी तलाश जारी है.. वही यह भी बताया कि घटना में फायरिंग करने वाले दो युवक  आशीष और प्रवीण पहलवान  रहे हैं..
वही एसटीएफ  अधिकारी ने यह भी बताया कि रंगदारी  के दौरान पर्ची पर तीन गैंग के नाम काला खरमपुरिया,भाऊ गैंग और  नीरज फरीदपुर गैंग के लिखे हुए नाम सामने आए थे और तीनों गैंग के मुख्य  लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है..
उन्होंने यह भी बताया कि पलवल में 7 से 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और वही हिसार रोहतक और सोनीपत में भी गिरफ्तारी हुई है.. छह लोगों की गिरफ्तारी अभी तक हो चुकी है.. प्राथमिक जांच में पता लगा है कि मोहित को अपने गांव की एक रंजिश का बदला लेना था और इसलिए  रोहित छपार  के संपर्क में  आया था..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *