May 2, 2024

एम एल वर्मा के शहीदी दिवस पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई जबकि पैतृक गांव लल्हाड़ी कलां में उनके भाई रोहतक मंडल आयुक्त संजीव वर्मा ने उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान  गांव के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

वर्मा जी के शहीदी दिवस पर उनके चाहने वालों ने उनकी कुर्बानी को याद किया और उन्हें उनके 1 फरवरी के दिन शहीदी दिवस पर उन्हें गांव ललहाड़ी कलां मे पुष्प अर्पित कर श्रृद्धाजंलि दी।

जानकारी के अनुसार तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं पूर्व आईएएस शहीद  वर्मा का शहीदी दिवस हर वर्ष प्रदेश भर में 1 फरवरी को आंतकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उस समय हरियाणा सरकार की ओर से एसवाईएल नहर निर्माण और राजधानी चंडीगढ़ सरीखे अहम विवादित मुद्दे एमएल वर्मा देख रहे थे। जिसके चलते वह आतंकवादियों के निशाने पर थे, 1 फरवरी 1992 को जब वह अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव लौट रहे थे तब नारायणगढ़ के पास रास्ते में उनको आतंकवादियों ने गोलियां मार दी थी।

इस आतंकवादी हमले में स्वयं एमएल वर्मा, उनकी धर्मपत्नी प्रीति वर्मा, बेटे गौरव और सौरभ, गनमैन तथा गाड़ी के चालक समेत 6 लोग शहीद हो गए थे। उस समय एमएल वर्मा हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव थे। इन मसलों पर वह केंद्र व पंजाब के साथ होने वाली वार्ताओं में लगातार हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते थे।

छछरौली के लल्हाडी कलां के रहने वाले थे वर्मा
पूर्व आईएएस शहीद एमएल वर्मा मूल रूप से खंड छछरौली के गांव लल्हाडी कलां के रहने वाले थे। उनके छोटे भाई आईएएस संजीव वर्मा फिलहाल रोहतक के मंडलायुक्त है। एमएल वर्मा 1974 बैच के एचसीएस अधिकारी थे। प्रदेश सरकार ने 1988 में उन्हें आइएएस प्रमोट कर दिया था। भजनलाल केंद्र में जब कृषि मंत्री थे, तब एमएल वर्मा उनके निजी सचिव के तौर पर कार्यरत रहे। हरियाणा में मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल उन्हें अपने साथ ले आए थे।

ईमानदार और साफ छवि के अधिकारी रहे वर्मा
शहीद एमएल वर्मा की गिनती ईमानदार और साफ-सुथरी छवि के अधिकारियों में शामिल रही। वह अपने काम के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहे  वह हर समय अपने क्षेत्र को प्राथमिकता देते थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में अपने क्षेत्र से दर्जनों लोगों को नौकरी पर लगवाया व अन्य विकास कार्य करवाए। जिसकी बदौलत लोग उनको हमेशा याद रखेंगे। 1992 में वर्मा मुख्यमंत्री भजनलाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव बने थे।

प्रदेश भर में जगह-जगह मनाया गया वर्मा का शहीदी दिवस
आज शहीद एमएल वर्मा की याद में गांव लल्हाडी कलां, छछरौली तिकोना चौक के अलावा कुरुक्षेत्र, जींद, हिसार, पानीपत आदि जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। अपनी नौकरी के दौरान वर्मा ने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वह राज्य सरकार एवं भारत सरकार में कई अहम पदों पर रहे।

कमिश्नर संजीव वर्मा भी रखते हैं क्षेत्र का पूरा ध्यान
क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि रोहतक के कमिश्नर संजीव वर्मा भी अपने भाई की तरह अपने गांव व क्षेत्र का पूरा ख्याल रखते हैं। समय-समय पर लोगों के बीच उपस्थित रहते हैं और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराते हैं। वह भी अपने भाई शहीद एम एल वर्मा के नक्शे कदम पर चल कर आम जनता के दिलों में जगह बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *