May 17, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने दुराचार पीड़िता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गोहाना डीएसपी को फटकार लगाई और दर्ज मामले में कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। इसी तरह, दुराचार के अन्य मामले में भिवानी के एसपी को भी मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए वह बोले कि “महिला अपराधों में किसी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं करेंगे”।

विज आज अंबाला में अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।

गोहाना से आई दुराचार पीड़िता ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है और डीएसपी उसी व्यक्ति के साथ समझौता करने की बात कह रहे हैं।

डीएसपी की कार्यप्रणाली से खफा हुए गृह मंत्री अनिल विज ने डीएसपी गोहाना को फोन पर कड़ी फटकार लगाई और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

इसी तरह, भिवानी से आई महिला ने दुराचार के मामले कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। महिला ने बताया कि पुलिस ने दुराचार का केस दर्ज करने के बाद से अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है और पुलिस फैसले के लिए दबाव बना रही है। विज ने एसपी, भिवानी को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

गृह मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर आंगनवाड़ी में बदमाशों के जबरन दाखिल होने के मामले में एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए

यमुनानगर से आई आंगनवाडी वर्कर ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि थाना छप्पर क्षेत्र में आंगनवाड़ी में प्रतिदिन बदमाश जबरन दाखिल हो जाते हैं और वहां पर बदमाशी करते हैं। इसके अलावा, वहां बैठकर ताश भी खेलते हैं।

महिला का आरोप था कि पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई नहीं की है। गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी, यमुनानगर को फोन करते हुए मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाडी में कैसे बदमाश दाखिल हो सकते हैं। उन्होंने पुलिस को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *