May 18, 2024

हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा तथा लाडवा विधायक मेवा सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेक्टर 13 स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ध्वजारोहण किया तथा झंडे को सेल्यूट किया इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस की कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल थी

इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा तथा मेवा सिंह ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कह कि भारत को आजादी अनेक शहीदों की कुर्बानियों के कारण मिली थी अनेक नौजवानों ने देश की आजादी के लिए अपनी जवानी जेल में गुजारी लेकिन अंग्रेजों के आगे झुके नहीं

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश का संविधान बनाने की जिम्मेवारी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को सौंपी गई आज के दिन बाबासाहेब द्वारा बनाया गया संविधान देश में लागू हुआ संविधान में बाबा साहब ने देश के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार दिया इससे पहले कुछ चुनिंदा लोगों को ही वोट का अधिकार होता था लेकिन बाबा साहब ने संविधान में सभी को बराबरी का अधिकार दिया और देश में प्रजातंत्र मजबूत हुआ

दोनों नेताओं ने कहा कि आज देश में कुछ ताकते जात -पात और धर्म का जहर घोलकर देश के संविधान और प्रजातंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रही है प्रत्येक देश वासी को एकजुट होकर ऐसी ताकतों का मुकाबला करना होगा ताकि देश में संविधान सुरक्षित रहे लोकतंत्र मजबूत हो आज प्रत्येक देशवासी को संविधान बचाने और लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रण लेना चाहिए उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर बाबा साहेब द्वारा दिए गए संविधान को कमजोर नहीं होने देगी और लोकतंत्र को मजबूत रखेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *