May 4, 2024
 हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि 500 साल पहले बाबर ने राम जन्मभूमि को तोड़कर हमारा अपमान किया था, कल हमने उसका बदला ले लिया। उन्होंने कहा कि कल पूरे देश के लोगों में पूरा जोश था और विजय दिवस था।
विज ने कहा कि जैसा कि उन्होंने देखा कि जैसे दिवाली मनाते है लोगों ने उससे भी ज्यादा जोश से प्राण-प्रतिष्ठा दिवस को मनाया क्योंकि हर भारतीय के मन में इसे लेकर उत्साह था और अब हमने बदला ले लिया है।
विज आज अंबाला के सुभाष पार्क में सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उल्लेखनीय है कि कल अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई जिसको लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल था।
लोग राम के रंग में रंगे नजर आए चारो तरफ श्री राम जी के झंडे लगे नजर आए। देश में ये दिन दिवाली के रूप में मनाया गया। हर जगह भंडारे ही भंडारे चलाए गए। हालात ये थे कि भंडारे ज्यादा थे और खाने वाले कम के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
कल पूरा विपक्ष भी राम रंग में रंगा नजर आया और विपक्ष द्वारा कहा गया की राम सबके है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “अब चाहे वो (विपक्ष) सुबह-शाम राम जी की पूजा करे लेकिन स्वागत समारोह को ठुकराकर उन्होंने अपनी औकात दिखा दी और हिंदुस्तान की जनता ने उनको देख लिया”।
उन्होंने कहा कि “अब तो वो (विपक्ष) सिर्फ डेमेज कंट्रोल कर रहे है, ‘कर वो ही बैठे जो उनकी भावना थी और अगर उनकी भावना ठीक होती तो ये जो कल हुआ है ये आजादी प्राप्त होने के तुरंत बाद हो जाना चाहिए था”। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘कौन रोक रहा था अब लंबी लड़ाई के बाद आजाद हुए है और हर चेहरा कमल के फूल की तरह खिला हुआ है’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *