May 4, 2024
नगर निगम के सीएसआई सुनील दत्त को अब जगाधरी जोन का इंचार्ज बनाया गया है। पदभार संभालते ही उन्होंने अपनी टीम के साथ मछली मार्केट से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान मीट बेचने वाले दुकानदारों का सड़क किनारे रखा सामान हटाया गया।
कुछ दुकानदारों ने मुर्गे व मछली सहित पिंजरे सड़क किनारे रखे हुए थे और कुछ विक्रेता सड़क किनारे बैठकर मछली व मुर्गे का मीट बेच रहे थे। जिससे आसपास बदबू फैली हुई थी। निगम की टीम ने सड़क किनारे बैठे सभी दुकानदारों को उठाया और उन्हें समझाया कि खुले में मीट काटने व बेचने से जहां वातावरण प्रदूषित होता है, वहीं बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है।
राहगीरों को भी यहां से निकलने में परेशानी होती है। इसलिए वे खुले में मीट न बेचकर दुकान के अंदर शीशे का दरवाजा लगाकर यह कार्य करें। इससे आमजन को परेशानी नहीं होगी। वहीं, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी दुकानदार ने अब खुले में मीट काटने या बेचने का प्रयास किया तो उसका पांच हजार रुपये का चालान किया जाएगा और विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
सीएसआई सुनील दत्त के समझाने पर सभी दुकानदार दुकानों के अंदर ही मीट काटने व बेचने को मान गए। उन्होंने निगम अधिकारियों को लिखित में दिया कि यदि वह अब खुले में मीट बेचने या काटने का कार्य नहीं करेंगे। यदि किसी दुकानदार ने ऐसा किया तो उसका पांच हजार रुपये का चालान कराया जाएगा।
 
————-
अतिक्रमण मुक्त कराए सड़क किनारे –
इससे पहले सीएसआई सुनील दत्त, एसआई प्रदीप दहिया, एसआई बिट्टू, एएसआई सचिन कांबोज, राहुल, गौरव व होमगार्ड के जवानों के साथ मछली मार्केट पहुंचे। यहां उन्होंने सड़कों पर रखा दुकानदारों का सामान हटाना शुरू किया।
इस दौरान निगम की टीम ने सड़क किनारे रखें मुर्गों व मछली के पिंजरे व अन्य सामान हटाया। निगम की टीम को देख कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अपना सामान उठाना शुरू कर दिया। निगम की टीम ने यहां जगाधरी पांवटा नेशनल हाईवे के किनारे किया गया अतिक्रमण पूरी तरह से साफ कराया।
—————-
 
सोमवार से जगाधरी के बाजारों से हटाया जाएगा अतिक्रमण –
सीएसआई सुनील दत्त ने कहा कि आम जन को होने वाली परेशानियों व सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार से जगाधरी के बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे सड़क किनारे अपना सामान न रखकर उसे दुकान के भीतर रखें। दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे सामान रखने व अतिक्रमण करने से आमजन को परेशानी होती है। वहीं, सड़कों पर हादसे होने की संभावना भी बढ़ जाती है। सड़क सुरक्षा व आमजन को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए दुकानदार सड़कों पर अतिक्रमण न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *