May 6, 2024

रेल यात्रियों को मिली सौगात: जमालपुर शेखां रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर गाड़ियों का ठहराव शुरू, सांसद व अपर मंडल रेल प्रबंधक, अंबाला ने किया यहां गाड़ी का स्वागत, फिर हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भारतीय रेल, यात्री सुविधाओं को बढ़ाने हेतु अनवरत रूप से प्रयासरत है। इसी क्रम में भारतीय रेल ने जमालपुर शेखां के लोगों को रेलवे की तरफ से एक सौगात दी है । रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलगाड़ी संख्‍या 04571/04572 (भिवानी -धुरी /धुरी -सिरसा ) 04575/04576 (हिसार – लुधियाना/ लुधियाना – हिसार) गाड़ी का जमालपुर शेखां रेलवे स्टेशन पर छ: माह की प्रयोगात्‍मक अवधि के लिए 05.03.2022 ठहराव शुरू किया है ।

आज दिनांक 05.03.2022 को गाड़ी संख्या 04572 के सुबह 07.13 बजे जमालपुर शेखां रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पूरा इलाका गाड़ी के स्वागत के लिए उमड़ पड़ा । इस दौरान स्वयं सिरसा संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद सदस्य सुनीता दुग्गल, राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बारला, अम्बाला मंडल के अधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जमालपुर शेखां के लोगों के साथ रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे ।

*मंडल रेल प्रबंधक गुरिंदर मोहन सिंह* ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के कारण स्थगित की गई इन ट्रेनों का करीब दो साल बाद आज पुनः जमालपुर शेखां रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू कर दिया गया है । कोरोना वायरस संक्रमण के बाद लॉकडाउन लगने के कारण इन गाड़ियों का ठहराव रोक दिया गया था जो मंडल के अथक प्रयासों के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा 28 फरवरी को चार गाड़ियों के जमालपुर शेखां पर ठहराव के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी थी ।

इस दौरान हुए समारोह में सांसद सदस्य सुनीता दुग्गल, राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बारला , अम्बाला मंडल अपर रेल प्रबंधक गुनिन्दर सिंह नारंग और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने रेलवे की तरफ से हाल ही के दिनों में उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं के बारे में लोगो को जानकारी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *