May 4, 2024

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर शहर में मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर भव्य और सुंदर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। इस कार्य को पूरा करने के लिए नगर परिषद को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

इस महोत्सव में आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु अच्छा संदेश लेकर कुरुक्षेत्र से जाए इस भावना से नगर परिषद के अधिकारी कार्य करना सुनिश्चित करे। इसके अलावा शहर के सभी मुख्य मार्गों को स्वच्छ बनाने, सडक़ों का पैच वर्क पूरा करने तथा चौकों के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष फोकस रखकर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

विधायक सुभाष सुधा सर्किट हाउस में अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव को लेकर शहर को स्वच्छ बनाने जैसे विषयों पर अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने जिला नगर आयुक्त पंकज सेतिया, नगर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल सहित अन्य अधिकारियों से शहर को स्वच्छ बनाने की रुप रेखा पर चर्चा की है। विधायक ने कहा कि शहर की सडक़ों के निर्माण कार्य तथा अन्य विकास कार्यों को लेकर कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की है।

इन विकास कार्यों पर सरकार की मोहर लगते ही शहर की शेष बची विकास से संबंधित समस्याओं को भी दूर कर दिया जाएगा। फिलहाल शहर में जो भी विकास कार्य चल रहा है, नप अधिकारी उन विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने का प्रयास करें और नप की तकनीकी टीम निर्माण कार्यों की गुणवता की निरंतर जांच करें, अगर किसी भी स्तर पर गुणवता में कमी पाई जाए तो संबंधित अधिकारी और एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

विधायक ने कहा कि शहर की सभी तिरंगा लाइटों, स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए, मार्गों पर चल रहे विकास कार्यों को पूरा किया जाए, शहर में बेसहारा पशुओं को पकडक़र गऊ शालाओं तक पहुंचाने, रेलवे रोड के सौंदर्यीकरण, शहर के सभी फाउंटेन को ठीक करने, सेक्टरों के पार्कों को मेंटेन करने, पार्कों में लोगों की मांग के अनुसार ओपन जिम लगाने जैसे विकास कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2023 का आयोजन 7 से 24 दिसंबर तथा मुख्य कार्यक्रम 17 से 24 दिसंबर तक चलेंगे। इन कार्यक्रमों  से पहले और बाद में भी नगर परिषद के अधिकारी स्वच्छता पर विशेष फोकस रखेंगे। सभी मिलकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *