May 1, 2024

यमुनानगर. गांव नागल में एक शादी में डीजे बज रहा था. पूरी तरह से मनोरंजन का माहौल था. लोग डीजे की धुन पर नाच रह थे. लेकिन देखते ही देखते यह मस्ती भरा माहौल जंग में बदल गया. आप सोच रहे होंगे क्यों? जिस ​डीजे पर पहले आनंद ले रहे थे वही डीजे विवाद का कारण बन गया. डीजे को लेकर दो गुटों में इतना विवाद गहराया कि ईंटें और डंडे बरसाने की नौबत आ गई. इतना ही नहीं माहौल इतना बिगड़ गया कि भारी पुूलिस बल को बुलाना पड़ा. मामले में इतना आक्रोश था कि दोनों गुटों के करीब दर्जन भर लोग जख्मी हो गए.

इस कारण हुआ विवाद
मामले की जानकारी के अनुसार गांव नागल के एक घर में जागरण हो रहा था. वहीं दूसरी तरफ गांव के ही एक दूसरे घर में विवाह समारोह का आयोजन हो रहा था. ऐसे में दोनों ही घरों में डीजे बज रहा था. एक तरफ जागरण का संगीत था तो दूसरी तरफ विवाह समारोह का. इस दौरान विवाह समारोह से किसी युवक ने 112 पर कॉल करके डीजे बजाए जाने की शिकायत दी. पुलिस ने गांव में जाकर डीजे बंद करवा दिया. सुबह जब उस युवक का विरोध हुआ तो वह अपने साथियों को बुलाकर ले आया और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद दोनों समुदायों ने एक दूसरे पर ईंटों, पत्थरों व डंडों से हमला बोल दिया. छोटी सी बात पर दोनों ही गुटों में इतना गुस्सा था कि ईंट डंडे चलाते समय उन्हें महिलाओं और बच्चों का भी खयाल नहीं रहा. खूनी संघर्ष की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और बड़ी मुश्किल से मामले को शांत करवाया.

यमुनानगर सीएमओ डॉ विजय दहिया ने बताया कि उनके पास करीब 15 जख्मी लोग इलाज के लिए पहुंचे हैं जिनमें 4 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल है. डॉक्टर के मुताबिक चार लोगों को हेड इंजरी है, जिन्हें भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *