May 6, 2024

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी के ब्राह्मण माजरा में 21 एकड़ भूमि पर बनने वाले डेयरी काम्पेक्स में ग्वालों को एक ही स्थान पर अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रदेश का पहला डेयरी काम्पलेक्स होगा। इसके अलावा, ग्वालों को डेयरी काम्पलेक्स तक जाने के लिए टांगरी बांध रोड से सीधा ब्राह्मण माजरा तक टांगरी नदी पर काज-वे भी बनाया जाएगा, जिसका कार्य बहुत जल्द आरंभ होगा।

श्री विज ने बताया कि डेयरी काम्पलेक्स निर्माण के लिए कंसल्टेंसी एजेंसी द्वारा साइट प्लान को सब्मिट कर दिया गया है और जल्द काम्पलेक्स निर्माण की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाएगा। गृह मंत्री अनिल विज ने डेयरी काम्पलेक्स के साइट प्लान एवं निर्माण प्रक्रिया को लेकर आज अंबाला में अपने आवास पर नगर परिषद अधिकारियों एवं कंसल्टेंसी एजेंसी के साथ बैठक एवं चर्चा की।
गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी में आधुनिक डेयरी काम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा है और इसके लिए पूर्व में ब्राह्मण माजरा में 21 एकड़ भूमि का चयन किया गया था। छावनी में अलग-अलग स्थानों पर स्थित डेयरियों को अब यहां शिफ्ट किया जाएगा जहां एक छत के नीचे ग्वालों को विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी।

ग्वालों के लिए रेस्ट हाउस से लेकर चारे की सुविधा होगी, विभिन्न आकार के प्लाट होंगे -विज

आधुनिक डेयरी कांप्लेक्स में ग्वालों के लिए कई सुविधाओं को मुहैया करवाया जाएगा। ग्वालों को विश्राम करने के लिए यहां पर बेहतरीन रेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा। काम्पलेक्स में ग्वालों के लिए 100 गज से लेकर 500 गज एवं अन्य आकार के प्लाट होंगे ताकि वह अपने पशुओं को यहां पर रख सकें। काम्पलेक्स में सूखा व गीले चारे के अलावा हरे चारे के लिए बड़े गोदाम की व्यवस्था होगा।

आधुनिक सुविधाओं से लैस पशु अस्पताल होगा काम्पलेक्स में -विज

गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि डेयरी कांप्लेक्स में ग्वालों को पशुओं के लिए चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। यहां पर आधुनिक पशु अस्पताल बनाया जाएगा। इसके अलावा, काम्पलेक्स में एडमिन ब्लॉक एवं वाहनों के पार्किंग के सुविधा होगी।

काम्पलेक्स में होगा गोबर प्रबंधन, बनेगी बिजली व गैस -विज

गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि डेयरी कांप्लेक्स में गोबर प्रबंधन बेहतर तरीके से होगा। गोबर से बिजली उत्पादन एवं बॉयो गैस बनेगी। बॉयो गैस हेतू बॉयो गैस प्लांट होगा जबकि काम्पलेक्स में बिजली उत्पादन के लिए सोलर सिस्टम भी होगा। काम्पलेक्स में पशुओं के लिए तालाब भी बनेगा जबकि पूरे काम्पलेक्स की चार दिवारी भी होगी।

सवा करोड़ की लागत से टांगरी नदी पर ब्राह्मण माजरा तक बनेगा काज-वे – विज

गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि ग्वालों को शहर से ब्राह्मण माजरा तक आने-जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए एकता विहार से आगे टांगरी नदी पर ब्राह्मण माजरा तक सवा करोड़ की लागत से काज-वे का निर्माण किया जाएगा। ग्वाले एकता विहार रोड से टांगरी बांध रोड तक, इसके आगे टांगरी नदी से ब्राह्मण माजरा काज-वे से जा सकेंगे। सिंचाई विभाग द्वारा काज-वे निर्माण के टेंडर कर दिए गए हैं और बहुत जल्द इसका निर्माण भी प्रारंभ होगा।

इस अवसर पर नगर परिषद प्रशासक सतिंद्र सिवाच, एक्सईएन मनदीप, एमई हरीश कुमार व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *