May 6, 2024

75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारतीय वायुसेना द्वारा एयरफोर्स स्टेशन अम्बाला छावनी में 23 व 24 नवम्बर को एयर शो का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन के तहत भारतीय वायुसेना के जहाजों द्वारा आकाश में सूर्य किरण व आकाशगंगा टीम के द्वारा अपनी कलाओं का प्रदर्शन भी दिखाया जायेगा।

भारतीय वायुसेना द्वारा 23 व 24 नवम्बर दो दिन एयरशो का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर व 24 नवम्बर को आमजन इस एयरशो का आनंद उठा सकें, उसके लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। इन व्यवस्थाओं के तहत डोमैस्टिक एयरपोर्ट घरेलू हवाई अड्डे के नजदीक खाली मैदान में खड़े होकर आमजन इस शो का आनंद उठा सकते हैं।

उन्होने बताया कि यह एयरशो दो दिन आयोजित होगा। प्रात: 10.30 बजे इस शो का आयोजन होगा जोकि दो घंटे चलेगा। किसी भी आमजन को यदि नजदीक से इस शो का आनंद लेना है तो वह प्रात: 8.30 बजे से डोमैस्टिक एयरपोर्ट मैदान में आगे आकर नजदीक से इस शो को देख सकता है। उन्होने बताया कि प्रशासन व वायुसेना द्वारा इस आयोजन के तहत सभी आवश्यक प्रबंध किए गये हैं।

उन्होंने बताया कि पार्किंग के लिए एयरफोर्स स्टेशन स्कूल के परिसर में तथा डोमैस्टिक एयरपोर्ट के नजदीक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। वहां से आमजन अपने वाहनों को खड़ा करके इस शो का आनंद उठा सकते है। उन्होने आमजन से यह भी अपील की कि इस शो के मद्देनजर वह अपने साथ किसी भी प्रकार के खाने का सामान साथ लेकर न आएं।

उन्होने कहा कि खाद्य सामग्री लाने से कईं बार वह सामग्री वहीं रह जाती है और जिसके बाद पक्षी उस खाद्य सामग्री को लेकर उड़ जाते है जोकि सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है। इसलिए कोई भी अपने साथ किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री साथ लेकर न आएं।

सुरक्षा की दृष्टि से एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक पहले से ही ड्रोन न उड़ाए जाने बारे धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हुए हैं। उन्होंने एयरशो के दृष्टिगत जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल व्यवस्था करने बारे, दमकल विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टि से पार्किंग स्थल पर फायरबिग्रेड की गाड़ी उपलब्ध रखने बारे, नगर परिषद द्वारा मोबाईल टॉयलेट की व्यवस्था बारे, स्वास्थ्य विभाग के अध्ािकारियों को एबुंलेस की व्यवस्था बारे तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टि की पुलिस की व्यापक व्यवस्था करने बारे निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बैठक के दौरान यह भी बताया कि दोनों दिन 23 व 24 नवम्बर को एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक जाने वाले रास्ते को दोनों दिन 2 बजे तक बंद किया जायेगा। उन्होंने इस विषय को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस रास्ते के विकल्प के तहत दूसरी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें, रोड डाईवर्ट रखें।

नाके की व्यवस्था करनी सुनिश्चित करें ताकि आमजन के साथ-साथ किसी अन्य को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के दृष्टिगत यूटयूब पर लाईव की व्यवस्था की जायेगी ताकि आमजन के साथ-साथ अन्य इस शो को घर बैठे देख सकें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति इस एयरशो को वहां आकर नहीं देख सकता तो नजदीक रहने वाले लोग वह अपने घरों की छत से देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *