May 4, 2024

हरियाणा में जहरीली शराब से होने वाली मौत का तांडव देख पुलिस सख्त हो गई है। DGP शत्रुजीत कपूर की मीटिंग के बाद हरियाणा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

शनिवार से ही प्रदेशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदेशभर में 210 लोगों को अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू किया है।

वहीं,अंबाला और यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत होने के बाद खुद DGP कपूर और ADGP AS चावला खुद पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। शनिवार शाम को ADGP ने अंबाला की अवैध फैक्ट्री का निरीक्षण किया था।

अंबाला पुलिस का कहना है कि रविवार को कोई मौत नहीं हुई है, जल्द ही पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।

अंबाला पुलिस के मुताबिक, अवैध फैक्ट्री में तैयार हुई शराब की 200 पेटी यमुनानगर में ही सप्लाई हुई थी।

जहरीली शराब पीने वाले यमुनानगर के गांव सारन निवासी पृथ्वीराज (40) को अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में भर्ती पृथ्वी राज ने पोल खोलते हुए कहा कि ठेकों पर महंगी व बाहर अवैध रूप से बिक रही वही शराब सस्ती मिल रही थी।

मुनाफे के चक्कर में घर-घर शराब बेची जा रही थी। दावा किया कि हर मोहल्ले में दो से तीन घरों में शराब मिल जाएगी।

यहीं कारण है कि अवैध शराब बेचने का काम काफी फल-फूल रहा था। गांव में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

एक साथ कई-कई चिता जलना ऐसा मंजर पहली बार देखा। गांव में मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *