May 2, 2024

पूर्व मंत्री व कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्‌डा द्वारा कांग्रेस की सरकार बनने पर चार डिप्टी सीएम बनाने की बात पर बेबाक जवाब दिया। कहा कि डिप्टी सीएम व सीएम कौन होगा इस बारे पार्टी हाईकमान फैसला करेगा।

कोई अगर स्वयं को ही पार्टी हाईकमान मानता है तो वो अलग बात है। कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा का चुनाव सीएम चेहरा से नहीं लड़ती, बल्कि पावर मिलने पर कौन सीएम होगा इस बारे हाईकमान ही तय करेगा।

दरअसल कांग्रेस की पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी चरखी दादरी के रेस्ट हाउस मंे कार्यकर्ता मीटिंग लेने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मजबूती के अलावा आगामी चुनावों बारे दिशा-निर्देश दिए।

साथ ही लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के लिए धरातल पर प्रचार-प्रसार करने की बता कही। इस दौरान उन्होंने शहरी व ग्रामीण कार्यकर्ताओं की अलग-अलग मीटिंग लेते हुए आगामी रणनीति बारे चर्चा भी की।

किरण चौधरी से इस दौरान प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ स्तर पर मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं संग चर्चा की और स्व. बंशीलाल व सुरेंद्र सिंह के पुराने समर्थकों से भी मिली हैं। साथ ही कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोेकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार श्रुति चौधरी ही होंगी।

उन्होंने एसवाईएल को लेकर अरविंद केजरीवाल पर स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि केजरीवाल पहले एसवाईएल का पानी हरियाणा में लेकर आएं फिर राजनीतिक बातें करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *