May 2, 2024
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा है भारत अभियान के तहत गांवों और शहरों में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए। सरकार की जनधन योजना के तहत देशभर में 48.93 करोड़ लोगों ने अपने बैंक खाते खुलवाए। पीएम मुद्रा योजना के तहत अब तक 40 करोड़ 82 लाख लोगों को बिना गारंटी के 23.2 लाख करोड़ का सस्ता ऋण दिया गया।
  वे शनिवार को प्रदेश सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहेे थे। डॉ गुप्ता ने कहा है   हिसार में भी अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है और कई योजनाएं पूरी की जा चुकी है।
महाराजा अग्रसैन अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा विश्व स्तर का हवाई अड्डïा होगा, जिससे हिसार जिला पूरी दूनिया के नक्शे पर अपनी पहचान दर्ज करेगा। इसके अलावा रेलवे वाशिंग यार्ड, तीसरा बड़ा आधुनिक बूस्टिंग स्टेशन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पार्कों व शमशान भूमि का सौंदर्यीकरण, शहर की सडक़ों व चोहराओं का सौंदर्यीकरण, शहर की कालोनियों व सैक्टरों की सडक़ों का पुनर्निर्माण, पार्किंग की मार्किंग जैसे कार्य हिसार में करवाए गए हैं।
पीएम आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के लिए 3 करोड़ 45 लाख घर बनाए गए। सरकार की उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 9 करोड़ 59 लाख घरों में एलपीजी कनेक्शन मुहैया करवाए गए। केंद्र सरकार की जन आरोग्य योजना के तहत 4 करोड़ 44 लाख मरीजों ने अपना इलाज करवाया।
इसी प्रकार किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के 12 करोड़ किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है। हर घर जल योजना के तहत अब तक 11 करोड़ 66 लाख परिवारों को पीने का साफ पानी मुहैया कराया जा चुका है। कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुए कोविड टीकाकरण में अब तक 220 करोड़ 67 लाख वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत 30 लाख परिवारों को 5 लाख सालाना तक मुफ्त इलाज, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के तहत प्रदेश में लिंगानुपात में बड़ा सुधार, प्रधान मंत्री स्वामित्व योजना के तहत लाल डोरा के भीतर 25 लाख परिवारों को मालिकाना हक दिया गया है, पूरे हरियाणा प्रदेश को नेशनल हाइवे से जोड़ा गया है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *