May 5, 2024

गांव शेरगढ़ की कृषि योग्य भूमि में हो रहे अवैध खनन को लेकर ग्रामीण एकजुट हो गए हैं। रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि गांव की कृषि योग्य भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है।

खनन विभाग को कई बार लिखित में शिकायत दी जा चुकी है। बावजूद इसके कार्रवाई नहीं हो रही है। यदि अगर अवैध खनन करने वालों पर अंकुश नहीं लगाया तो ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठेंगे।

किसान कामिल नंबरदार, किसान हाजी रशीद, वीर सिंह रामगढ़, इकबाल, अयूब, इलियास, आकिब हसन, जमील खान, बब्बू खान, रामकुमार, मोहसिन खान, मोहम्मद हसन व कुर्बान ने बताया कि शेरगढ़ गांव की कृषि योग्य भूमि में पिछले काफी दिनों से अवैध खनन हो रहा है।

जिसकी वजह से ग्रामीणों की कृषि योग्य भूमि बर्बाद हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कृषि योग्य भूमि में बहुत बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा है। जिस जमीन पर अवैध खनन हो रहा है, वह देह शामलात व पंचायती जमीन है। खनन करने वाले निरंतर कृषि योग्य भूमि को बर्बाद कर रहे हैं जोकि भविष्य में ग्रामीणों के लिए खतरे की बात है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *