May 20, 2024

हरियाणा BJP के प्रभारी बिप्लब कुमार देव ने कहा कि भारत को कोई पराजित नहीं कर सकता, क्योंकि इस देश में भगवान राम, भगवान श्री कृष्ण व अनेक ऋषि मुनियों ने जन्म लिया हैं।

हमारा धर्म सनातन हैं और सनातन धर्म था, है और सदा रहेगा, इसको खत्म करने वाले ही खत्म हो गए। चाहे वो मुगल थे या ब्रिटिश थे वो ही खत्म हो गए। पूरी दुनिया में भारत को आध्यात्मिक देश के नाम से जाना हैं, क्योंकि इसका इतिहास बहुत पुराना हैं।

वे बीती रात अंबाला सिटी में आयोजित भगवान श्री वामन द्वादशी मेले में संबोधित कर रहे थे। बिप्लब देव ने कहा कि भारत की सनातन व संस्कृति को लेकर विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा हैं।

दक्षिण में एक पार्टी के ओछे नेता ने सनातन धर्म को लेकर जो टिप्पणी की है वह अशोभनीय है, जिसकी पूरे देश में निंदा हो रही हैं।

परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि भगवान वामन ने राजा बलि का अहंकार खत्म करने के लिए जन्म लिया था। यह मेला पिछले 135 वर्षों से मनाने का काम किया जा रहा है। इसका इतिहास 300 साल पुराना हैं।

अंबाला शुरू से ही ऐतिहासिक रहा हैं,1857 क्रांति की पहली चिंगारी अंबाला से उठी थी, राजनीतिक क्षेत्र की बात करें तो स्वर्गीय सुषमा स्वराज ने भी अंबाला से ही राजनीति की शुरुआत की थी। उन्होंने मेले के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।

हरियाणा के अंबाला में ऐतिहासिक वामन द्वादशी मेले का आज दूसरा दिन है। आज सुबह से रात तक कीर्तन जारी रहेगा। खास बात ये है कि रात को सहारपुर वालों की ओर से भव्य आतिशबाजी की जाएगी।

यही नहीं, ब्रजरत्न वंदना श्री जी रासलीला ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। कल मंगलवार को जयपुर में बनकर तैयार हुई 5 फीट ऊंची भगवान वामन की मूर्ति की स्थापना की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *