May 7, 2024

अम्बाला/भव्या नारंग: हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेश के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों को कवर करते हुए साइक्लोथॉन यात्रा शुक्रवार को अम्बाला पंहुची। गांव अकालगढ़ में पहुंचने पर एसडीएम बराड़ा बिजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक राजबीर सिंह बराड़ा, सरपंच अकालगढ़ अजय कुमार, प्रशासन के अन्य अधिकारियों, ग्रामीणों, विभिन्न सामाजिक संगठनों व आमजन ने साइक्लोथॉन का गर्मजोशी से पुष्पवर्षा से स्वागत व उत्साहवर्धन किया।

साइक्लोथॉन को लेकर नागरिकों को जोश व उत्साह पूरे चरम पर रहा और उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए साइक्लिस्ट का जोश बढ़ाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी भूपेश्वर दयाल व लाडवा के पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी साइक्लोथॉन यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने आमजन को ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश देते हुए जागरूक किया।

साइक्लोथॉन यात्रा का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी भूपेश्वर दयाल ने ग्राम पंचायत अकालगढ़ व प्रशासन द्वारा जो उनका अभिनंदन किया गया है, उसके लिये उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा लगभग 1700 किलोमीटर का सफर तय करके आज अकालगढ़ पहुंची है। पुलिस द्वारा नशे को रोकने के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। हमें इसके लिये सोशल मुहिम चलाने की आवश्यकता है।  हरियाणा प्रदेश खुशहाली वाला प्रदेश है। हमें अपने युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि इस साईकिल यात्रा में तीन बुजुर्ग भी शामिल हैं जिनमे एक बुजुर्ग की आयु 75 वर्ष है , एक 64 वर्ष की महिला तथा एक अन्य बुजुर्ग भी शामिल है जोकि इस यात्रा में शुरू से ही शामिल होकर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने बारे प्रेरित कर रहे हैं और हरियाणा नशा मुक्त बने, इस बारे जागरूक करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने युवा साथियों से आहवान किया कि वे दूध-दही खाएं क्योंकि हरियाणा की पहचान देशों में देश हरियाणा, जित दूध-दही का खाना से है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने का संकल्प लिया है जिसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है।

इस मौके पर साइक्लोथॉन यात्रा का स्वागत करते हुए बराड़ा के एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल प्रतिभागी नशे से दूर रहने का जो संदेश दे रहे हैं, उसे हमें आत्मसात करते हुए युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने बारे जागरूक करना है।

मुलाना के पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा ने साइकिल यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा को ड्रग फ्री करने की जो मुहिम चलाई है, उसमें हमें अपनी शत-प्रति आहुति डालनी है। मुख्यमंत्री के आह्वान पर सरकार व जिला प्रशासन द्वारा निरंतर नशे के खिलाफ युवा शक्ति में नई चेतना लाने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा  है। उन्होंने कहा कि हम सबको जागरूक होकर गली-मोहल्ले में सभी नशे से दूर रहें, इस बारे उन्हें प्रेरित करना है। हमें ऐसा वातावरण उपलब्ध करवाना है कि कोई भी नशे की चपेट में न आए। गांवों में कमेटी गठित करनी है, जिससे पता चल सके कि कोई यदि नशे की चपेट में आ जाता है तो उसे नशे से दूर रहने बारे प्रेरित करना है। नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से उसका उपचार करवाना है। नशे जैसी कुरीति को रोकने के लिये और यदि कोई नशा बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को देनी है। उन्होंने युवाओं को कहा कि वे खेलों से जुड़ें। देश का हर नागरिक आज हरियाणा को बड़े गौरव के साथ देखता है,क्योंकि हरियाणा राज्य में अच्छे मेडल विजेता खिलाड़ी हैं, बहादुर सैनिक हैं, अच्छे वैज्ञानिक हैं, मेहनती किसान व श्रमिक हैं। ये सभी अपने अपने क्षेत्रों में देश-विदेश में हरियाणा का मान बढ़ा रहे हैं। नशे का हरियाणा की परंपरा और संस्कृति से कोई मेल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का सुंदर सपना देखा है, जिसे साकार करने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे।

पूर्व विधायक राजबीर सिंह बराड़ा, एसडीएम बराड़ा बिजेन्द्र सिंह, डीएसपी जोगिन्द्र शर्मा, डीएसपी अनिल कुमार व अन्य ने साईकिल यात्रा में शामिल होकर साईकिल चलाते हुए यात्रा में शामिल सभी प्रतिभागियों को हौंसला बढ़ाते युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने बारे प्रेरित करने का काम भी किया। साईक्लोथॉन यात्रा में अकालगढ़ से चलकर कम्बास, अधोया, बराड़ा अंडर ब्रिज, बराड़ा मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक, दोसडक़ा, मुलाना होते हुए अम्बाला छावनी के लिये निकली। सभी जगहों पर यात्रा का लोगों ने भव्य अभिनंदन किया। इस मौके पर पुलिस विभाग का मुख्य सिपाही राजेश महाबली, जिसका कद 7 फीट 5 इंच है,वह भी आकर्षण का केन्द्र रहा। ग्रामीणों व अन्य ने उसके साथ सेल्फी लेकर अपने आपको आनंदित महसूस किया।

इस मौके पर उपस्थित सभी को नशे से दूर रहने बारे शपथ भी दिलाई गई।

इस मौके पर अंडर ट्रेनिंग एचसीएस नीलम मेहरा, बीडीपीओ सुशील मंगला, तहसीलदार भुवनेश्वर, जिला खेल अधिकारी राम निवास, डायरेक्टर अटल कैंसर केयर सेंटर एवं नोडल अधिकारी डा0 यशपाल वर्मा, के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *