May 18, 2024

दुष्यंत चौटाला ने रूल बुक के जरिए बात रखते हुए कहा कि एक प्रस्ताव में 5 से ज्यादा सवाल नहीं पूछे जा सकते, लेकिन यहां 20 सवाल पूछे जा रहे हैं। मैं सवालों के जवाब देते जा रहा हूं।

हमारे लिए कोई रूल नहीं है क्या ? दुष्यंत चौटाला ने कहा सम्बंधित मंत्री यानि मुझे इस प्रस्ताव को कन्वर्जन करने की अनुमति नही ली गई है। स्पीकर ने कहा अल्प अवधि प्रस्ताव को ध्यानाकर्षण में पहले भी बदला गया है।

सदन में प्रश्न काल के दौरान आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने सड़कों की समस्या उठाई। उन्होंने कहा कि आदमपुर हल्के में तीन सड़के खराब हैं। इन सड़कों का काम जल्द शुरू होना चाहिए। इस पर डिप्टी सीएम ने जवाब नहीं दिया।

उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि खराब सड़कों पर जल्द काम शुरू होगा।हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही जारी है। विधानसभा में प्रश्न काल के समाप्ति की घोषणा की गई है।

सदन में कांग्रेस के तीन विधायकों ने मॉशन् दिया था, लेकिन स्पीकर ने रिजेक्ट कर दिए। विधायक बीबी बत्रा ने स्पीकर से मॉशन् रिजेक्ट करने का कारण पूछा। पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भी मॉशन रिजेक्ट करने का कारण पूछा।

उन्होंने कहा कि आप बहस से क्यों इंकार कर रहे हैं। इस दौरान सदन में परिवार पहचान पत्र का मुद्दा भी सदन में कांग्रेस ने उठाया7 पीपीपी से जुड़ी समस्या कांग्रेस ने उठाई।

CM ने पीपीपी पर जवाब देते हुए कहा कि इसी सेशन में सारे नियम लागू कर दिए जाएंगे। पीपीपी के रूल्स ले डाउन कर दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि गाड़ियों- कोठियों वालों के राशन कार्ड काटे गए हैं, जो भी समस्याएं हैं उनको ठीक करेंगे। हमने 12:50 लाख नए राशन कार्ड बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *