May 3, 2024

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) पीके अग्रवाल की रिटायरमेंट में अब सिर्फ एक हफ्ता बचा है। सरकार के साथ ही संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की पैनल कमेटी ने नए DGP के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

UPSC ने 10 अगस्त को नई दिल्ली में एक मीटिंग बुलाई है, जिसमें हरियाणा कैडर के 3 IPS अधिकारियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। UPSC के नामों से हरियाणा सरकार अगले DGP का चयन करेगी। मौजूदा DGP का कार्यकाल 15 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

अभी हरियाणा के DGP के लिए 4 IPS दावेदार माने जा रहे हैं। इनमें IPS अफसर और ACB के मुखिया शत्रुजीत कपूर फ्रंट रनर माने जा रहे हैं।

UPSC पैनल कमेटी की अध्यक्षता UPSC के अध्यक्ष या एक सदस्य द्वारा की जाती है और इसमें केंद्रीय गृह सचिव या उनके नामांकित व्यक्ति, राज्य के मुख्य सचिव, राज्य के DGP और केंद्रीय पुलिस संगठनों या केंद्रीय अर्धसैनिक बलों का नेतृत्व करने वाला एक अधिकारी इसका सदस्य होता है।

राज्य सरकार ने 1988 बैच के IPS अधिकारी और पूर्व DGP मनोज यादव का सेवा रिकॉर्ड अपने मूल कैडर में वापस आने की अनिच्छा और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के DG के रूप में उनकी हालिया नियुक्ति का हवाला देते हुए UPSC को भेजने से इनकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *