May 9, 2024
डीएसपी विजय पाल सिंह ने पलवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी का खुलासा करते हुए बताया कि पलवल  पुलिस अवैध गतिविधियों एवं अवैध शराब तस्करी पर लगातार शिकंजा कस रही है।
 इसी मुहिम में  डिटेक्टिव स्टाफ पलवल की टीम ने पंजाब से मुंबई की तरफ ले जाई जा रही शराब की 800 पेटियों से भरे ट्रक व् उसके चालक को काबू किया। जिसकी कीमत 50 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है।
चालक को पुलिस पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड पर लेगी ताकि शराब तस्करी में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके।
इससे पहले डिटेक्टिव स्टाफ ने 1050 अंग्रेजी शराब की पेटियों एवं 700 अंग्रेजी शराब की पेटियों को पकडने में कामयाबी हासिल की है. DSP ने बताया की डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज हनिस खान की टीम जिसमे हेड कांस्टेबल मुबारिक एवं समीम शामिल है,थाना हथीन क्षेत्र अंतर्गत केएमपी पर गस्त पर थे तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक ट्रक जिसका नं आरजे 14 जीएच 9686 में भारी मात्रा में पंजाब से अवैध शराब भरकर आ रही है जो केएमपी के रास्ते महाराष्ट्र, मुंबई की तरफ जाएगी।
मुखबिर की सूचना पर  KMP पुल के ऊपर नाकाबंदी की गयी थोड़ी देर बाद एक ट्रक आता दिखाई दिया जिसको रोककर तलाशी ली गयी तो उसमे  POP  कट्टो के बीच छुपा कर रखी भारी मात्रा में शराब मिली। ट्रक चालक से जब उस शराब संबंधी लाइसेंस व परमिट माँगा गया तो पेश ना कर सका। ट्रक की तलाशी लेने पर 360 पेटी बोतल ऑफिसर चॉइस, 290 पेटी बोतल मैक डौल्स नं 1, व 150 पेटी मार्का रॉयल स्टैग पायी गयी। इसके अलावा 200 POP कट्टे मिले।
उन्होंने बताया की ट्रक चालक ने पूछताछ में अपना नाम शाहरुख पुत्र नसरुद्दीन निवासी कोटला थाना एवं जिला नूह बताया।* आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश कर उसे संबंधित नेटवर्क का पता लगाने के लिए रिमांड पर लिया जायेगा ताकि अवैध नशा तस्करी गैंग का खुलासा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *