April 29, 2024

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टिफिन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने शिरकत की।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल भाजपा जगाधरी विधानसभा की टिफिन बैठक में अपने घर से अपना टिफिन लेकर पहुंचे थे, मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि इस टिफिन बैठक में भाजपा के जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने घरों से टिफिन लाकर सामूहिक भोज किया गया व साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार के केंद्र में 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में संगठनात्मक चर्चा की गई, टिफिन बैठक का मकसद आपसी भाईचारा मजबूत करना है।

सब के प्रयास से ही केंद्र में भाजपा की सरकार है। सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियां आप सबके सामने हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने विश्व में अलग पहचान बनाकर देश का मान बढ़ाया है। भाजपा संगठन एक मजबूत स्तंभ के रूप में खड़ा है। लोकसभा का चुनाव नजदीक है। आपको चुनाव में पूर्ण रूप से एक दूसरे का सहयोग करना है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार ने देश के 80 करोड़ भारतीयों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं, 1121 लाख मीट्रिक टन से अधिक मुफ्त खाद्यान्न प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत वितरित किया गया है और एक राष्ट्र एक राशन कार्ड से देश भर में लोगों को आसानी से राशन मिल रहा है, 14 करोड़ लोगों को मुद्रा लोन का लाभ मिला, इसका फायदा लेने वालों में 60 फीसदी से अधिक महिलाएं हैं, उन्होंने दावा किया कि मुद्रा योजना का लाभ समाज के गरीब तबके को मिला।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि पूरा विश्व यह मानता है कि रूस और यूक्रेन का विवाद केवल पीएम मोदी जी ही हल करा सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर विश्व के 200 से भी ज्यादा देशों में लोग योग करते हैं, यह नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हुआ है, बीजेपी ने हमेशा से ही पुरातन परंपरा का सम्मान किया है, टिफिन बैठक का मकसद लोगों को एकजुट करके अपनी बातें लोगों तक पहुंचाना है।

उन्होंने बताया कि कुछ दशक पहले तक बुद्धिजीवी बैठकों के दौरान अपने घरों से टिफिन लेकर आते थे और साथ में गंभीर विषयों पर चर्चा करते थे, कुछ इसी अंदाज में बीजेपी ने टिफिन बैठकों का आयोजन शुरू किया है, विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ वहां के विधायक और बड़े नेता टिफिन बैठक कर कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दे रहे हैं, इससे आपसी भाईचारा भी बढ़ रहा है व भाजपा संगठन को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *