April 28, 2024

हरियाणा के कई जिलों में रविवार सुबह से अच्छी बारिश हो रही है। IMD ने सुबह 2 बजे ही प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के लिए हल्की से मध्यम स्तर की बारिश व गरज चमक के अलर्ट जारी करना शुरू कर दिए थे।

प्रदेश में आज जहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, वहीं 17 जुलाई को कुछ इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं। हरियाणा में फिलहाल मूसलाधार की बजाय बारिश टुकड़ों में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग समय पर हो रही है।

पंचकूला, महेंद्रगढ़ व रोहतक में सुबह अच्छी बारिश हुई है। कई स्थानों पर अभी भी बूंदाबांदी चल रही है। रविवार सुबह के 3 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश पंचकूला में 15 एमएम हुई है।

इसके बाद महेंद्रगढ़ व नारनौल मे 14.5 एमएम, रोहतक में 14 एमएम, गुरुग्राम में 12.5 एमएम, सोनीपत में 0.5 एमएम और हांसी में 0.5 एमएम बारिश IMD की ओर से रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश के कई जिलों में अभी बादल छाए हैं और बूंदाबांदी के आसार हैं।

कुछ देर पहले IMD ने जानकारी दी है कि झज्जर के मातनहेन, रेवाड़ी, नारनौल, बावल व आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।

इसके साथ बरवाला, जींद, हिसार, हांसी, सिवानी, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, लोहारू, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, नूंह में भी हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *