May 18, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं, यह दूनिया आपकी हैं, जो पढ़ा-लिखा होगा, काबिल होगा, प्रतिस्पर्धा के युग में उसे ही रोजगार मिलेगा।

हरियाणा में पूरी पारदर्शिता के साथ योग्य युवाओं को नौकरी देने का काम किया जा रहा है। हरियाणा में ऐसे परिवारों के बच्चों को नौकरी मिली है जिनके पास सिफारिश तो दूर, दो समय की रोटी भी उनके लिए कमाना मुश्किल था। सिफारिश, भर्ती के नाम पर सजने वाले बाजारों पर पूरी तरह से लगाम लगाई गई है।

विज बुधवार को अम्बाला शहर में एक निजी रेस्तरां में दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला द्वारा आयोजित भविष्य ज्योति समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे और इस मौके पर उन्होंने दसवीं व 12वीं में शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने का काम किया।

विज ने कहा कि आज हरियाणा में जिसके पास काबलियत है, जो पढ़ा-लिखा है, उसे नौकरी मिल रही है। सारा सिस्टम डिजिटल किया गया है। सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि जो पढ़ा-लिखा होगा उसके लिए सफलता के दरवाजे स्वत: ही खुल जायेंगे।

उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम के दौरान सम्मान पाने वालो में लड़कियों की संख्या ज्यादा है, इससे प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत से बेटी-बचाओ, बेटी पढाओ का जो नारा दिया था वह आज साकार हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अमर उजाला समाचार पत्र प्रजातंत्र के प्रहरी के नाते अपना कार्य तो कर रहा है लेकिन उसके साथ-साथ समाज का जो दायित्व है उसे भी निभा रहा है।

आज मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए भविष्य ज्योति जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है वह बहुत ही सराहनीय है। अमर उजाला ग्रुप द्वारा जो यह कार्यक्रम किया गया है उसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।

समाचार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ:- अनिल विज
श्री विज ने कहा कि समाचार पत्र लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है, असल में उसका काम उजाला करना है, झूठ की परछाईयों को खत्म करके समाज के सामने सच्चाई एवं वास्तविकता को लाना होता है। यही समाचार पत्र का मुख्य काम होता है। उन्होंने कहा कि सरकार आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को मना रही है और उसी कड़ी में अमर उजाला समाचार पत्र अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है।

अमर उजाला समाचार पत्र अपने सिद्धांतो और दृढता के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। आगरा से शुरू हुआ यह समाचार पत्र हिन्दुस्तान के कौने-कौने तक पहुंच रहा है। प्रजातंत्र का सच्चा प्रहरी बनकर अपने दायित्व को भी बखूबी निभा रहा है। समाचार पत्र समाज का दर्पण, लोगों का सारोकार तथा लोगों की आवाज है।

अमर उजाला समाचार पत्र सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभा रहा है और इसका उदाहरण आज यहां पर आयोजित भविष्य ज्योति कार्यक्रम है जिसमें मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *